INX मीडिया केस: कुमार विश्वास ने पी चिंदबरम पर कसा तंज, कहा- निर्दोष हैं तो मैदान में लड़िए

पी चिंदबरम के बारे में कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है. जिस ट्वीट में उन्होंने लिखा है. 'जांच राजनीति प्रेरित हो सकती है. आज के गृहमंत्री/प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ वर्षों होती रही है! लेकिन राजनिति में होकर देश के पूर्व क़ानून/गृहमंत्री/वित्तमंत्री जी, क़ानून से भागकर आप अपना और अपने दल का पक्ष कमजोर ही कर रहे हैं! निर्दोष हैं तो मैदान में लड़िए.'

कुमार विश्वास व पी चिंदबरम (Photo Credits instagram and Facebook)

नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम (P Chidambaram) को गिरफ्तार करने को लेकर बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस पार्टी जहां उनकी गिरफ्तारी को लेकर उनके समर्थन में उतर आई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priynaka Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस कार्रवाई को सत्ता के पावर का गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है. वहीं आईएनएक्स मीडिया घोटाले को लेकर पी चिंदबरम पर तंज कसा जा रहा है. कवि कुमार विश्वास ने पी चिदंबरम पर तंज कसते हुए कहा है कि आप निर्दोष हैं तो मैदान में लड़िए.

पी चिंदबरम के बारे में कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है. जिस ट्वीट में उन्होंने लिखा है. 'जांच राजनीति प्रेरित हो सकती है. आज के गृहमंत्री/प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ वर्षों होती रही है! लेकिन राजनिति में होकर देश के पूर्व क़ानून/गृहमंत्री/वित्तमंत्री जी, क़ानून से भागकर आप अपना और अपने दल का पक्ष कमजोर ही कर रहे हैं! निर्दोष हैं तो मैदान में लड़िए. यह भी पढ़े: INX मीडिया केस: चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत नहीं, जस्टिस रमन्ना ने CJI रंजन गोगोई के पास भेजा मामला

बता दें की आईएनएक्स मीडिया मामले में मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद सीबीआई अधिकारियों के बाद ईडी के अधिकारी उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके आवास पहुंचे थे. लेकिन वे घर पर नही मिले थे.जिसके बाद वे गिरफ्तारी की डर से देश छोड़कर भाग ना सके उनके खिलाफ बुधवार को लुकआउट नोटिस जारी हुआ है. इस नोटिस को जारी होने के बाद वे अब देश छोड़कर कही जा नहीं सकते है. जो एक तरफ से इस केस मामले में उनकी मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही हैं.

Share Now

\