International Yoga Day 2022: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 75 हजार स्थानों पर 3.50 करोड़ लोग करेंगे योगाभ्यास

सीएम ने निर्देश दिए कि हर जिले में एक मुख्य कार्यक्रम होगा. मंत्रीगण अपने प्रभार वाले मंडल के किसी जनपद में होंगे. कुछ जिलों में केंद्रीय मंत्रीगणों की उपस्थिति होगी. जहां मंत्रीगणों की उपस्थिति नहीं हो सकेगी, वहां नोडल अधिकारी प्रतिभाग करेंगे. स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रमों से जोड़ें. योगाभ्यास के लिए योग प्रशिक्षक भी दिए जाएं.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

लखनऊ: 21 जून को 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर प्रदेश के 75000 स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास होंगे. आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष (Amrit Mahotsav) में योग दिवस पर ऐतिसाहिक, सांस्कृतिक महत्व वाले 75 स्थानों पर विशेष कार्यक्रमों आयोजित हो रहे हैं, इनमें 06 स्थल उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हैं. यहां केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी होगी तो राज्य सरकार ने काशी (Kashi), मथुरा (Mathura), गोरखपुर (Gorakhpur), नैमिष धाम (Naimish Dham), चित्रकूट (Chitrakoot), बिठूर (Bithoor) आदि जगहों पर सामूहिक योगाभ्यास के लिए खास तैयारी की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस वर्ष 3.50 करोड़ लोगों को योग दिवस आयोजन से जोड़ने का लक्ष्य रखा है. International Yoga Day 2022: 'मानवता के लिए योग' होगी इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम, आयुष मंत्रालय ने बताई वजह

सीएम योगी ने गुरुवार को उच्चस्तरीय बैठक कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि योग, भारतीय मनीषा द्वारा विश्व को प्रदान किया गया वह अमूल्य उपहार है जो शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखता है. हमारे ऋषि-मुनियों के इस प्रसाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी दुनिया को लाभान्वित कराया है. इस वर्ष 08वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'मानवता के लिए योग' है. इसे सफल बनाने में हर प्रदेशवासी की भूमिका होनी चाहिए. सीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित कराया जाए कि सभी 58,000 ग्राम पंचायत, 14,000 नगरीय वार्ड के लोग कार्यक्रम से जुड़ें. इस प्रकार, 3.50 करोड़ लोगों को योग से जोड़ने का लक्ष्य लेकर वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाए. जगह-जगह लाइव टेलीकास्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जानी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चयनित प्रदेश में छह स्थलों सारनाथ (वाराणसी), रेजीडेंसी (लखनऊ), अयोध्या, कुशीनगर, फतेहपुर सीकरी (आगरा) और हस्तिनापुर (मेरठ) में वृहद आयोजन की तैयारी करें। यहां केंद्रीय मंत्रीगणों की उपस्थिति होगी। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा राजभवन (लखनऊ), त्रिवेणी संगम (प्रयागराज), झांसी किला, मथुरा, मां विंध्यवासिनी धाम परिसर, श्री गोरखनाथ मंदिर परिसर गोरखपुर, नैमिषारण्य (सीतापुर), श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर (वाराणसी), बिठूर (कानपुर), चित्रकूट, श्रावस्ती और अक्षय वट वाटिका (मुजफ्फरनगर) के धार्मिक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व के स्थलों पर मुख्य योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन कराया जाए। उन्होंने कहा कि योग दिवस के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से आमजन स्वत: स्फूर्त भाव से जुड़ें, इसके लिए सामाजिक/धार्मिक संस्थाओं का सहयोग लिया जाना चाहिये.

सीएम ने निर्देश दिए कि हर जिले में एक मुख्य कार्यक्रम होगा. मंत्रीगण अपने प्रभार वाले मंडल के किसी जनपद में होंगे. कुछ जिलों में केंद्रीय मंत्रीगणों की उपस्थिति होगी. जहां मंत्रीगणों की उपस्थिति नहीं हो सकेगी, वहां नोडल अधिकारी प्रतिभाग करेंगे. स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रमों से जोड़ें. योगाभ्यास के लिए योग प्रशिक्षक भी दिए जाएं.

साफ-सफाई की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि ग्राम्य विकास व नगर विकास विभाग द्वारा योगाभ्यास के लिए प्रस्तावित स्थलों पार्कों की साफ-सफाई करा ली जाए. साथ ही, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए. एनसीसी कैडेट, स्काउड एंड गाइड और एनएसएस स्वयंसेवकों को योग दिवस से जोड़े जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की सुरक्षा के ²ष्टिगत पुलिस बल की सतत पेट्रोलिंग के निर्देश दिए, साथ ही, पुलिस लाइन में भी योगाभ्यास कराने को कहा.

Share Now

\