मध्यप्रदेश में कोविड-19 और अन्य बीमारियों के अनुसंधान के लिए संस्थान स्थापित होगा

मध्यप्रदेश सरकार ने कोविड-19 और अन्य संक्रामक रोगों के अनुसंधान के लिए राज्य स्तरीय संस्थान स्थापित करने का निर्णय किया है . प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी और अन्य संक्रामक रोगों पर शोध के लिये भोपाल में राज्य स्तरीय जन स्वास्थ्य संस्थान स्थापित करने की योजना बनाई है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 19 जून : मध्यप्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) ने कोविड-19 और अन्य संक्रामक रोगों के अनुसंधान के लिए राज्य स्तरीय संस्थान स्थापित करने का निर्णय किया है . प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी और अन्य संक्रामक रोगों पर शोध के लिये भोपाल में राज्य स्तरीय जन स्वास्थ्य संस्थान स्थापित करने की योजना बनाई है.’’ सारंग ने कहा कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी इस योजना पर चर्चा हुई, जिसमें मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव पर सहमति जतायी है .

उन्होंने बताया, ‘‘इस संस्थान के माध्यम से डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी चलाए जाएंगे. संस्थान में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को नियुक्त किया जाएगा.’’ चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं में कैंसर का पता लगाने के लिए राज्य स्तरीय गुलाबी अभियान चलाने का भी निर्णय किया है . सारंग ने कहा, ‘‘यह देखा गया है कि महिलाएं पारिवारिक और सामाजिक कारणों से कैंसर जैसी घातक बीमारी का खुलासा नहीं करती हैं. यह भी पढ़ें : Youtube को आईओएस के लिए अमेरिका में मिला पीआईपी फीचर

हमने शहर, कस्बा और पंचायत स्तर पर महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए गुलाबी अभियान चलाने का फैसला किया है. इसके तहत जल्द ही राज्य में स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा.’’ मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार ब्लैक फंगस को शुरुआती चरण में ही रोकने का प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने ब्लैक फंगस के उपचार में इस्तेमाल होने वाली एंटीफंगल दवा एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की है.

Share Now

\