Union Budget vs Interim Budget: आम बजट और अंतरिम बजट में क्या अंतर है? आसान भाषा में समझिए
आपने जरूर सुना होगा बजट के बारे में, पर क्या कभी सोचा है कि "आम बजट" और "अंतरिम बजट" में क्या अंतर होता है? आज हम इसी की गांठ खोलेंगे, बिलकुल आसान भाषा में!
Difference Between Union Budget Budget & Interim Budget: आपने बजट के बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम बजट (General Budget ) और अंतरिम बजट (Interim Budget) में क्या अंतर होता है? ज्यादातर लोगों को इन दोनों में भ्रम होता है, तो चलिए आज हम इसे सरल शब्दों में समझते हैं.
यूनियन बजट यानि आम बजट
- यूनियन बजट हर साल सरकार द्वारा पेश किया जाता है और यह पूरे साल के लिए देश का आर्थिक रोडमैप होता है.
- इसमें सरकार बताती है कि वह आने वाले साल में कितना पैसा कमाएगी (आय) और कितना खर्च करेगी (व्यय).
- इसमें सरकार नई योजनाओं का ऐलान करती है, टैक्स में बदलाव ला सकती है और विभिन्न क्षेत्रों के लिए फंड आवंटित करती है.
- यह आम जनता के लिए भी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इससे उन्हें पता चलता है कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि पर कितना खर्च करेगी.
अंतरिम बजट:
- अंतरिम बजट सिर्फ खास परिस्थितियों में ही पेश किया जाता है. जैसे, जब लोकसभा चुनाव होने वाले होते हैं और नई सरकार का गठन नहीं हुआ होता है.
- ऐसे में पुरानी सरकार जो काम शुरू कर चुकी होती है, उसे चलाने के लिए फंड की जरूरत होती है. इसलिए अंतरिम बजट में सिर्फ जरूरी खर्चों के लिए ही फंड आवंटित किया जाता है.
- इसमें सरकार कोई नई योजनाएं नहीं लाती है और न ही टैक्स में बदलाव करती है.
- यह सिर्फ कुछ महीनों का बजट होता है, जब तक कि नई सरकार पूर्ण बजट पेश नहीं कर लेती.
सरल शब्दों में फर्क
- आम बजट पूरे साल का बजट होता है, जबकि अंतरिम बजट सिर्फ कुछ महीनों का.
- आम बजट में सरकार नई योजनाएं ला सकती है और टैक्स में बदलाव कर सकती है, जबकि अंतरिम बजट में ऐसा नहीं होता.
- आम बजट आर्थिक रोडमैप होता है, जबकि अंतरिम बजट सिर्फ जरूरी खर्चों को चलाने के लिए होता है.
1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश करेंगी. इसी साल आम चुनाव होने वाले हैं और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट नई सरकार के गठन के बाद पेश किया जाएगा.
Tags
Budget
Budget 2024
Budget News In Hindi
Difference Between General Budget & Interim Budget
Finance Minister
General Budget
General Budget vs Interim Budget
INTERIM BUDGET
Interim Budget 2024
live breaking news headlines
Nirmala Sitharaman
What are the 3 types of budgets
What is an interim budget
निर्मला सीतारमण
बजट
बजट 2024
संबंधित खबरें
महिलाओं के लिए ये हैं 10 बेहतरीन टैक्स सेविंग निवेश विकल्प, जानें कहां होगा सबसे ज्यादा फायदा
Delhi Elections: यमुना के पानी में जहर वाले बयान पर EC का अरविंद केजरीवाल को नोटिस, आरोपों पर कल तक मांगे सबूत
South Korean Plane Catches Fire: एयरपोर्ट पर प्लेन में लगी आग; सभी 176 लोगों को बचाया गया
Saif Ali Khan Stabbing: आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद, मुंबई पुलिस बोली फिंगरप्रिंट रिपोर्ट का इंतजार
\