अब ऑनलाइन नहीं कर सकेंगे Aadhaar Card से जुड़ा यह काम, UIDAI ने हटाया विकल्प
प्रतीकात्मक तस्वीर

Aadhaar Online Services: आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक प्रमुख पहचान पत्र होने के साथ ही जरुरी सरकारी डॉक्यूमेंट भी है. इसमें आधार धारक की सपूर्ण जानकारियां मौजूद होती है. इसलिए इसमें सभी जानकारियों का शत प्रतिशत सही होना आवश्यक है. ऐसा नहीं होने पर आपको परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. सिर्फ एक App से निपट जाएगा आधार कार्ड से जुड़े 35 काम, यहां से mAadhaar करें डाउनलोड

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार कार्ड में सुधार के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प दिए है. कोई भी व्यक्ति कुछ रुपए का शुल्क देकर आधार में मौजूद जानकारियों को बदल या सुधार सकता है. अब आप अपने जनसांख्यकीय विवरण में सुधार ऑनलाइन करवा सकते हैं. सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) द्वारा आधार में अपना नाम, लिंग, जन्मतिथि, पता सुधरवा सकते हैं. ध्यान रहें आधार ऑनलाइन सेवा का लाभ लेने के लिए व्यक्ति का मोबाइल नंबर यूआईडीएआई में रजिस्टर्ड होना जरुरी है.

हालांकि यूआईडीएआई ने आधार से जुड़ी दो सेवाओं को बंद कर दिया है. इसमें से एक एड्रेस वैलिडेशन लेटर (Address Validation Letter) है और दूसरा पुराने स्‍टाइल में आधार कार्ड रिप्रिंट की सुविधा. एड्रेस वैलिडेशन लेटर के बंद होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. खासकर किराये के घर या अन्य ऐसे लोग जिनके पास एड्रेस बदलवाने के लिए कोई दूसरा प्रूफ मौजूद नहीं है. दरअसल आधार कार्ड होल्डर्स इसके जरिए अपना एड्रेस आसानी से अपडेट करा पाते थे. यूआईडीएआई की वेबसाइट से Address Validation Letter का ऑप्शन भी हटा दिया गया है. अब लोगों को एड्रेस प्रूफ के तौर पर इन (https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf) डाक्यूमेंट्स को देना होगा.

वहीं, पुराने स्टाइल वाले आधार कार्ड के रीप्रिंट की सेवा के बंद होने से कोई खास असर नहीं पड़ने वाला है. दरअसल यूआईडीएआई पहले की तरह बड़ा आधार कार्ड जारी करने की बजाय अब प्लास्टिक के PVC कार्ड जारी करता है. जो किसी डेबिट/क्रेडिट कार्ड की तरह होता है. जिसे साथ में रखना काफी आसान है.