South Africa vs India T20 Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आंकड़े
ऐसे में टीम इंडिया की नजरें टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को उसी के घर में कड़ी चुनौती देने पर होगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. इसके अलावा अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह सहित कई युवा खिलाड़ी टीम में शामिल है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक टी20 सीरीज देखने को मिल सकती है.
South Africa National Cricket Team vs India National Cricket Team, 3rd T20I Match: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 13 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क (SuperSport Park) में रात साढ़े आठ बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर है. Team India vs South Africa, 3rd T20I Centurion Stats: सेंचूरियन में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन, सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम के आकंड़ों पर एक नजर
इस सीरीज में साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्कराम के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं. दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर महज 124 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने महज 19 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
भारत की युवा टीम तीसरे टी20 मुकाबले में दबाव में होगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम नई ऊंचाइयों को छूने की उम्मीद करेगी. सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा पर अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी. मिडिल आर्डर में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा से बड़े रन की उम्मीद की जा सकती है.
ऐसे में टीम इंडिया की नजरें टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को उसी के घर में कड़ी चुनौती देने पर होगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. इसके अलावा अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह सहित कई युवा खिलाड़ी टीम में शामिल है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक टी20 सीरीज देखने को मिल सकती है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs SA Head To Head Record)
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2006 में खेला गया था. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 29 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 16 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं जबकि साउथ अफ्रीका की टीम 12 बार विजयी हुआ है. 1 मैच बिना किसी नतीजे के रहा है. हेड टू हेड में टीम इंडिया का पड़ला भारी नजर आ रहा है. देखना होगा कि नवंबर में होने वाली टी20 सीरीज में कौन सी टीम जीतती है.
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में जीती हैं 3 टी20 सीरीज
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल कुल 9 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 4 सीरीज में जीत दर्ज की है और 2 सीरीज पर दक्षिण अफ्रीका ने कब्जा जमाया है. इसके अलावा 3 सीरीज बराबरी पर भी समाप्त हुई है. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर 3 टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीती है और महज एक गंवाई है. इसके अलावा 1 सीरीज ड्रॉ भी रही है.
दक्षिण अफ्रीका के इन खिलाड़ियों का अच्छा रहा है प्रदर्शन
टीम इंडिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन डेविड मिलर ने बनाए हैं. डेविड मिलर ने टीम इंडिया के खिलाफ 23 मैचों में 41.09 की औसत और 156.94 की स्ट्राइक रेट से 470 रन बनाए हैं. डेविड मिलर के अलावा क्विंटन डिकॉक ने 11 मैचों में 43.87 की औसत और 138.73 की स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में केशव महाराज ने 23.25 की औसत से 13 विकेट लिए हैं. केशव महाराज के अलावा लुंगी एनगिडी ने 15.50 की औसत से 5 मैचों में 10 विकेट लिए हैं.
टीम इंडिया से इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन
टी20 के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 18 मैचों में 26.81 की औसत और 130.00 की स्ट्राइक रेट से 429 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा के बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली ने 39.40 की औसत से 394 रन बनाए हैं. इन दोनों के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 9 पारियों में 57.66 की औसत से 371 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने 18.50 की औसत से 14 विकेट और अर्शदीप सिंह ने 18.30 की औसत से 12 विकेट लिए हैं.