Sarkari Naukri: न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन में निकली है वेकेंसी, 12वीं पास भी कर सकते है अप्लाई
सरकारी नौकरी (Photo Credits: Pixabay)

Sarkari Naukri / NPCIL Recruitment 2019: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया है. एनपीसीआईएल ने ड्राइवर, तकनीशियन-बी, तकनीशियन (एसटी / टीएम), वैज्ञानिक सहायक-बी और वैज्ञानिक सहायक (एसटी / एसए) के कुल 137 पदों पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित किए है. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार www.npcil.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

अधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवार 17 दिसंबर से 6 जनवरी 2020 तक आवेदन कर सकते है. सभी चयनित पदों के लिए पोस्टिंग कंपनी की कैगा साइट (Kaiga Site) पर की जाएगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा पदों के अनुसार अलग-अलग है. इसलिए संबंधित पद पर आवेदन से पहले अधिकारिक नोटीफिकेशन जरुर पढ़ लें.

जबकि शैक्षणिक योग्यता कि बात की जाए तो, ड्राइवर के पदों के लिए दसवीं पास, टेक्निशियन-बी के पदों के लिए साइंस और गणित विषयों के साथ बारहवीं पास होना अनिवार्य है. जबकि वैज्ञानिक सहायक-बी के पदों के लिए उम्मीदवारों का कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए.

बता दें कि किसी भी वर्ग के उम्मीदवारो को आवेदन के लिए शुल्क देने की जरुरत नहीं है. साथ ही सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि आवेदन करने से पहले एक बार अधिकारिक नोटीफिकेशन जरुर पढ़ लें. इस नौकरी से जुड़ी सभी डिटेल्स और अपडेट जानने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.