2 नवंबर को आरआरबी (RRB) ने ग्रुप सी के रिजल्ट जारी किए थे. लेकिन उम्मीदवारों की शिकायतों के बाद बोर्ड ने रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया. आरआरबी आज रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
गूगल पर टाइप करें, RRB ALP Technician Revised Result 2018, जिस क्षेत्र के लिए आपने अप्लाई किया है उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. होमपेज पर जाकर ‘result link’ पर क्लिक करें. आपको पीडीएफ के रूप में रिजल्ट दिखाई देगा. परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर मौजूद होंगे.आप चाहें तो रिजल्ट के पीडीएफ को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
रिजल्ट के बाद कैंडिडेट्स को सेकेंड राउंड सीबीटी (CBT) परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. आरआरबी ग्रुप सी भर्ती परीक्षा देशभर के 440 सेंटर्स पर हुई थी. ये परीक्षा 9 अगस्त से शुरू हुई थी और 4 सितंबर को खत्म हुए थी. इस परीक्षा के पहले चरण में 36,47,541 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
आरआरबी के ऑफिशियल वेबसाइट्स की पूरी लिस्ट
आरआरबी गुवाहाटी- www.rrbguwahati.gov.in
आरआरबी जम्मू- www.rrbjammu.nic.in
आरआरबी कोलकाता- www.rrbkolkata.gov.in
आरआरबी मालदा- www.rrbmalda.gov.in
आरआरबी मुंबई- www.rrbmumbai.gov.in
आरआरबी मुजफ्फरपुर- www.rrbmuzaffarpur.gov.in
आरआरबी पटना- www.rrbpatna.gov.in
आरआरबी रांची- www.rrbranchi.gov.in
आरआरबी सिकंदराबाद- www.rrbsecunderabad.nic.in
आरआरबी अहमदाबाद- www.rrbahmedabad.gov.in
आरआरबी अजमेर- www.rrbajmer.gov.in
आरआरबी अहमदाबाद- www.rrbald.gov.in
आरआरबी बंगलुरु- www.rrbbnc.gov.in
आरआरबी भोपाल- www.rrbbpl.nic.in
आरआरबी भुवनेश्वर- www.rrbbbs.gov.in
आरआरबी बिलासपुर- www.rrbbilaspur.gov.in
आरआरबी चंडीगढ़- www.rrbcdg.gov.in
आरआरबी चेन्नई- www.rrbchennai.gov.in
आरआरबी गोरखपुर- www.rrbguwahati.gov.in
आरआरबी सिलीगुड़ी- www.rrbsiliguri.org
आरआरबी तिरुवनंतपुरम- www.rrbthiruvananthapuram.gov.in