RailTel IPO: आज से खुला रेलटेल का आईपीओ, जानिए कीमत सहित अन्य जानकारी
आईपीओ में पैसे लगाने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर सामने आयी है. दरअसल सरकारी कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का आईपीओं (RailTel IPO) आज खुल गया है. हालांकि आज से लेकर 18 फरवरी तक ग्राहक इसमें पैसे निवेश कर सकते हैं. इस आईपीओं का लॉट साइज 155 इक्विटी शेयरों का है. साथ ही एक की कीमत 93-94 रुपये है.
नई दिल्ली, 16 फरवरी 2021. आईपीओ में पैसे लगाने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर सामने आयी है. दरअसल सरकारी कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का आईपीओं (RailTel IPO) आज खुल गया है. हालांकि आज से लेकर 18 फरवरी तक ग्राहक इसमें पैसे निवेश कर सकते हैं. इस आईपीओं का लॉट साइज 155 इक्विटी शेयरों का है. साथ ही एक की कीमत 93-94 रुपये है. इस हिसाब से आपको कम से कम 14,570 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
बता दें कि रेलटेल का आईपीओ खुलने से पहले ही इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम में उछाल देखने को मिला है. ग्रे मार्केट में यह शेयर 141 रुपये पर ट्रेड करता दिख रहा है. रेलटेल के शेयरों का आवंटन 23 फरवरी को होगा. जबकि ग्राहक के के अकाउंट में शेयर 24 फरवरी से दिखाई देने लगेंगे. साथ ही दो दिन बाद शेयरों की लिस्टिंग की जा सकती है. माना जा रहा है कि सरकार का लक्ष्य इस आईपीओ से 819 करोड़ रुपये इक्कठा करने का है. वैसे रेल टेल मिनी रत्न (कैटेगरी-1) श्रेणी में शामिल सरकारी कंपनी है. यह भी पढ़ें-How To Check IRFC IPO Allotment: आईआरएफसी के शेयरों का आज होगा अलॉटमेंट, आपको मिला या नहीं ऐसे करें चेक
रेलटेल आईपीओं में पांच लाख इक्विटी शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखा गया है. इस कंपनी का गठन साल 2000 में किया गया था. इस कंपनी का सबसे बड़ा कारोबार भारतीय रेलवे के साथ होता है. इस कंपनी का डेटा सेंटर हरियाणा के गुरुग्राम और तेलंगाना के सिकंदराबाद में स्थित है.