इतिहास में जिन महत्वपूर्ण लोगों को नहीं मिला उचित स्थान, उन्हें सम्मानित करेगा डाक विभाग: मनोज सिन्हा
संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि डाक विभाग उन सभी महत्वपूर्ण लोगों को सम्मानित करेगा जिन्हें इतिहास में वाजिब जगह नहीं मिली. इसके तहत विभाग उन लोगों के नाम पर स्मृति डाक टिकट जारी करेगा.
नई दिल्ली: संचार मंत्री मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने मंगलवार को कहा कि डाक विभाग (Post Office) उन सभी महत्वपूर्ण लोगों को सम्मानित करेगा, जिन्हें इतिहास (History) में वाजिब जगह नहीं मिली. इतिहास के उन महत्वपूर्ण लोगों को सम्मानित करने के लिए डाक विभाग उनके नाम पर स्मृति डाक टिकट जारी करेगा. चंपारण सत्याग्रह (Champaran Satyagraha) से संबद्ध राज कुमार शुक्ल (Raj Kumar Shukla) पर डाक टिकट जारी करते हुए सिन्हा ने कहा कि हमारी सरकार ने ऐसे लोगों को सम्मानित करने का प्रयास किया है जिनका देश निर्माण में योगदान उल्लेखनीय रहा, लेकिन इतिहास में उन्हें उचित स्थान नहीं मिला.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इसके तहत भारतीय डाक विभाग उन लोगों के सम्मान में डाक टिकट जारी करेगा. इस श्रृंखला के तहत शुक्ल के नाम पर डाक टिकट जारी किया गया है. शुक्ल चंपारण सत्याग्रह से जुड़े थे और ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने क्षेत्र में किसानों के लिए लड़ाई लड़ने के लिए महात्मा गांधी को चंपारण आने के लिये प्रेरित किया.
ब्रिटिश काल में 1900 की शुरूआत में चंपारण के किसानों को नील की खेती और सरकार द्वारा निर्धारित भाव पर बेचने के लिये मजबूर किया जाता था. सिन्हा ने कहा कि शुक्ल ने गांधी को किसानों की लड़ाई लड़ने के लिये प्रेरित किया, जिसे इतिहास में चंपारण सत्याग्रह के नाम से जाना जाता है. यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी: 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, 2 जनवरी से पहले ऐसे करें अप्लाई
सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि गांधी वकील के रूप में चंपारण गए, लेकिन किसानों के लिए आंदोलन के बाद वह महात्मा के रूप में सामने आए. पश्चिमी चंपारण से भाजपा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने गांधी की प्रतिमा के पास शुक्ल की प्रतिमा लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि इसकी शुरूआत लोकसभा परिसर से हो.