UPI के जरिए गलती से दूसरे अकाउंट में चला गया पैसा, जानें कैसे मिलेगा वापस, बस करना होगा ये काम

UPI के जरिए पैसा ट्रांसफर करते वक्त हम किसी और ही अकाउंट में पैसा भेज देते हैं जिस वजह से हमें काफी ज्यादा परेशानियों का सामना भी करना पड़ जाता है. हालांकि आपको घबराने की जरूरत नहीं है.

UPI | Photo: PTI

Money Transferred To Another Account By Mistake Through UPI?  कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि UPI के जरिए पैसा ट्रांसफर करते वक्त हम किसी और ही अकाउंट में पैसा भेज देते हैं जिस वजह से हमें काफी ज्यादा परेशानियों का सामना भी करना पड़ जाता है. हालांकि आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आप 24 घंटे के भीतर भीतर अपने अकाउंट में पैसा वापस हासिल कर सकते हैं.

UPI या नेट बैंकिंग के बाद आपके मोबाइल पर ट्रांजैक्शन का एक मैसेज आता है. आपको इस मैसेज को संभाल कर रखना होगा. मैसेज में एक PPBL नंबर होता है. पैसे वापस लेने के लिए इस मैसेज की जरूरत पड़ती है. Aadhaar Card Free Update: अब फ्री में अपडेट करें अपना आधार कार्ड, सिर्फ 14 जून तक है मौका

RBI की गाइडलान के मुताबिक अगर आपने किसी गलत अकाउंट में पैसा भेज दिया है तो आपको bankingombudsman.rbi.org.in पर शिकायत दर्ज करानी होगी. इसके अलावा आपको एक अप्लीकेशन भी अपने बैंक में जमा करना होगा. जहां आपको पूरी डिटेल देनी होगी. या फिर आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी सहायता ले सकते हैं. आप बैंक जाकर वहां पर संबंधित अधिकारियों से भी सहायता ले सकते हैं.

आपको गलत ट्रांसफर को लेकर बैंक के कस्टमर सर्विस डिपार्टमेंट को ईमेल भेजकर भी जानकारी दे सकते हैं. यानी आपके बैंक से संबंधित सभी संवाद के लिखित दस्तावेज मौजूद रहेंगे. इसका एक और तरीका भी है. आप बैंक की होम ब्रांच पर जाकर मैनेजर के साथ बात कर सकते हैं और गलत ट्रांसफर का आधिकारिक नोटिफिकेशन सब्मिट कर सकते हैं.

Share Now

\