Mumbai MHADA Lottery 2024: मुंबई में म्हाडा का घर खरीदना चाहते हैं तो जल्द करें आवेदन, रजिस्ट्रेशन के लिए अब सिर्फ बचा है एक दिन का और समय, कल है लास्ट डेट

मुंबई में यदि आप म्हाडा का घर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौक़ा हैं. यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो बोर्ड की वेबसाइड housing.mhada.gov.in पर जानकर रजिस्ट्रेशन कराकर लॉटरी की प्रकिया में शामिल हो सकते हैं. क्योंकि आवेदन करने का समय एक दिन और बचा है. है.

(Photo Credits Wikipedia)

 Mumbai MHADA Lottery 2024  on housing.mhada.gov.in: सपनों की नगरी मुंबई में यदि आप  म्हाडा का घर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौक़ा हैं. महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) मुंबई बोर्ड ने 2030 घरों के लिए लॉटरी निकालने जा रही है. जिस लॉटरी के लिए पिछले महीने 9 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हैं. आवेदन की प्रक्रिया कल 19 सितम्बरको ख़त्म होने वाली हैं. यानी आवेदन करने का समय बही भी एक दिन बचा हैं.  यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो बोर्ड की वेबसाइड  housing.mhada.gov.in  या फिर Mobile App - Mhada Housing Lottery System भी पर जानकर रजिस्ट्रेशन कराकर लॉटरी की प्रकिया में शामिल हो सकते हैं.

म्हाडा बोर्ड की तरफ से इन घरों के आवेदन के लिए पिछले महीने 9 अगस्त से प्रकिया शुरू हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 4 सितम्बर अगस्त को तय की गई थी. लेकिन लोगों का रूझान कम देखते हिये म्हाडा ने लॉटरी के आवेदन की तारीख बढ़ाकर 19 सितम्बर कर दिया. तारीख एक्सटेंड करने के बाद फिलहाल आवेदन बड़े हैं. जानकारी के अनुसार अब तक एक लाख के अंदर आवेदन आ चुके हैं. सही आवेदन प्राप्त करने के बाद बोर्ड की तरफ से अगले महीने 8 अक्टूबर को लॉटरी घोषति होगी. यह भी पढ़े: Mumbai MHADA Lottery 2024: मुंबई में म्हाडा के 2030 घरों के लिए अब तक 75,000 से ज्यादा आवेदन, रजिस्ट्रेशन के लिए अभी भी बचे हैं इतने समय

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और जरूरी डॉक्यूमेंट्स:

रजिस्ट्रेशन के लिए  बोर्ड कीअधिकारिक   वेबसाइड housing.mhada.gov.in पर जाने के बाद  आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP और लॉटरी से संबंधित जानकारी SMS के माध्यम से भेजी जाएगी.

इन इलाकों में बनें हैं घर:

म्हाडा बोर्ड मुंबई में जिन 2030 घरों के लिए लॉटरी अगले महीने निकालने जा रही है. वे घर पहाड़ी गोरेगांव, एंटॉप हिल-वडाला ,कोपरी पवई ,कन्नमवार नगर-विक्रोली, शिवधाम कॉम्प्लेक्स-मलाडइन प्रमुख इलाकों में हैं. जिनके रेट प्राइवेट बिल्डिंग से कहीं कम हैं.

Share Now

\