MHA IB ACIO Recruitment: इंटेलिजेंस ब्यूरो में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, आवेदन करने की अंतिम तिथि आज
जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किए हैं, वे MHA की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. IB ACIO Recruitment 2021 के तहत MHA असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड- II / एग्जीक्यूटिव के 2000 पदों को भरेगा.
MHA IB ACIO Recruitment: गृह मंत्रालय (MHA) के अंतर्गत इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड- II के पदों (IB ACIO Recruitment 2021) के लिए आवेदन करने की आज ( 9 जनवरी) को अंतिम तिथि है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किए हैं, वे MHA की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. IB ACIO Recruitment 2021 के तहत MHA असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड- II / एग्जीक्यूटिव के 2000 पदों को भरेगा.
जिन उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या समकक्ष डिग्री है, वे पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 09 जनवरी है. उम्मीदवार ऑफलाइन शुल्क का भुगतान 12 जनवरी तक कर सकेंगे. FD पर अगर आपको चाहिए 7.5 फीसदी Interest Rate तो इन बैंकों में फिक्स डिपॉजिट कराएं, जानिए Banks के नाम.
ऐसे करें आवेदन
- गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिख रहे रिक्रूटमेंट सेक्शन (IB ACIO Recruitment 2020 link avail) में जाएं.
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को ब्राउज़र लिंक को कॉपी करना होगा और इसे नए टैब पर पेस्ट करें.
- पेज के नीचे उपलब्ध साइन इन या रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- आवश्यक विवरण दर्ज करें और दस्तावेजों की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें.
- डीटेल्स भरकर आवेदन पूरा करें और फीस जमा करें.
- आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा.
- भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट अपने पास सेव कर लें.
एसबीआई चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी, 2021 तक है. अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार MHA की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.