मुंबई: कोरोना महामारी (Corona epidemic) को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) सबसे ज्यादा चपेट में है. राज्य में पिछले एक हफ्ते से हर दिन करीब 8 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले पाए जा रहे हैं. जो राज्य सरकार की चिंता बढ़ाते ही जा रही हैं, कोरोना को लेकर महाराष्ट्र से ही खबर है कि शनिवार को राज्य में कोरोना के 8,348 नए मामले पाए गए हैं. वहीं 144 लोगों की मौत हुई है. जबकि 5,307 लोगों को अस्पताल से ठीक होने के बाद छुट्टी मिली हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 3,00,937 हो गई है. जिसमें 1,65,663 लोग ठीक हुए हैं, वहीं इस महामारी से अब तक 11,596 लोगों की जान गई है.
कोरोना को लेकर महाराष्ट्र के प्रमुख जिलों में सबसे ज्यादा किसी जिले में मामले पाए जा रहे हैं. वह देश की आर्थिक राजधनी मुंबई है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,199 नए मामले सामने आए और 65 मौतें हुईं. इस तरह मुंबई में कोरोना के जहां मामले बढ़कर 1,00,178 पहुच गया है, वहीं मरने वालों की संख्या 5,647 हो गई है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 6,741 नए मामले, 213 और लोगों की मौत, कुल मरीज 2.67 लाख के पार
8,348 new #COVID19 positive cases, 144 deaths and 5,307 discharged in Maharashtra today. The total number of positive cases in the state rises to 3,00,937 including 1,65,663 discharged and 11,596 deaths: State health department
— ANI (@ANI) July 18, 2020
मुंबई में कोरोना के 1,199 नए मामले पाए गए:
Mumbai reported 1,199 new COVID-19 cases and 65 deaths in the last 24 hours, taking total cases to 1,00,178 and 5,647 deaths. Number of active cases stands at 24,039: Brihanmumbai Municipal Corporation pic.twitter.com/22vhH5jv11
— ANI (@ANI) July 18, 2020
कोरोना महामारी को लेकर महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु जो दूसरे स्थान पर हैं. जहां अब तक कोरोना के कुल मामले 1 लाख 61 पाए जा चुके हैं. वहीं 1 लाख 11 हजार ठीक हुए है, जबकि 2,315 लोगों की जान गई है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 1 लाख 20 हजार है. 99,301 ठीक हुए हैं. जबकि 3,571 लोगों की जान गई है