केरल के मंत्री जी. सुधाकरन महिला स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार को लेकर पड़े मुश्किल में
लोक निर्माण विभाग मंत्री जी. सुधाकरन (Photo credit- Twitter)

अलप्पुझा: केरल (Kerala) की एक अदालत ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग मंत्री जी. सुधाकरन (G. Sudhakaran) के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया. अदालत ने यह आदेश मंत्री की पूर्व महिला स्टाफ द्वारा उनके ऊपर 'दुर्व्यवहार' करने का आरोप लगाने की याचिका पर सुनवाई के बाद दिया. प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत ने मंत्री से 29 मार्च को उनके समक्ष पेश होने को कहा है. ऊषा सैली (Usha Sally) के पति द्वारा शिकायत दाखिल की गई है.

शिकायत में कहा गया कि सुधाकरन ने फरवरी 2016 में एक सार्वजनिक समारोह में 'गाली' दी थी, जब वह एक विपक्षी विधायक थे. ऊषा के मुताबिक, सुधाकरन ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में हुए एक समारोह में ऊषा से माइक छीनकर सार्वजनिक रूप से उन्हें झिड़का था.

यह भी पढ़ें: केरल: मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के आवास के बाहर बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

सुधाकरन ने उनसे यह भी कहा था कि उनकी बेटी की शादी उन्होंने ही करवाई थी और तो और ऊषा के मकान बनाने में भी उन्होंने ही मदद की थी. सैली ने अदालत के बाहर मीडिया को बताया, "मेरी पत्नी रो रही थी और वह उनके साथ खराब व्यवहार करते रहे."

ऊषा 2006-11 में सुधाकरन के स्टाफ की सदस्य थीं. इसके अलावा वह मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (Marxist Communist Party) की भी सदस्य हैं. घटना के तुरंत बाद जब दंपति सुधाकरन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो उन्हें पार्टी से भी बाहर कर दिया गया. उनकी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई, जिसके बाद उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया.