नई दिल्ली: होली पर घर आने-जाने की योजना बना रहे हजारों लोगों के लिए ट्रेनों की लंबी वेटिंग परेशानी का सबब बनी हुई है. इस बीच भारतीय रेलवें ने होली से पहले तत्काल टिकट के नियम में बड़े बदलाव किए है. रेल यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए तत्काल टिकट बुकिंग की एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) को घटा दिया गया है.
इंडियन रेल एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के मुताबिक तत्काल टिकट बुकिंग की एआरपी को दो दिनों से घटाकर एक दिन कर दिया गया है. अब ट्रेन के उसके प्रस्थान करने की तारीख से एक दिन पहले तत्काल ट्रेन टिकट बुक किया जा सकता है. जो कि पहले दो दिन था.
ट्रेन के प्रस्थान करने की तारीख से एक दिन पहले तत्काल टिकट ऑनलाइन या रेलवे के आरक्षण केंद्र से बुक कराया जा सकता है. रेलवे ने सभी एसी क्लास का तत्काल टिकट सुबह 10 बजे और स्लीपर क्लास यानि गैर-एसी क्लास का तत्काल टिकट सुबह 11 बजे से शुरू करने का नियम बनाया हुआ है.
यह भी पढ़े- IRCTC पर ऐसे बुक करें कन्फर्म तत्काल टिकट
आईआरसीटीसी रेल टिकट बुकिंग की देश की सबसे बड़ा प्लेटफार्म है. आईआरसीटीसी द्वारा रोजाना 1,30,000 टिकटों का लेनदेन किया जाता है और इनमें से अधिकांश टिकट तत्काल के लिए बुकिंग आरंभ होने से कुछ ही मिनिटों में बुक हो जाती है. इसका गठन रेल मंत्रालय द्वारा अपनी समस्त खानपान एंव पर्यटन गतिविधियों को नए निगम को सौंपने से मूल उद्देशय से किया गया था ताकि इन सेवाओ का व्यवसायीकरण और उन्नयन पब्लिक प्राइवेट साझेदारी के माध्यम से किया जा सके.