योग ने विश्व को 'इलनेस' से 'वेलनेस' का रास्ता दिखाया: पीएम मोदी
आज चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरा देश योग कर रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने पूरे देशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी. उत्तराखंड में देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान में आयोजित मुख्य समारोह में पीएम मोदी भी शामिल हुए है.
नई दिल्ली: आज चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरा देश योग कर रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने पूरे देशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी. उत्तराखंड में देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान में आयोजित मुख्य समारोह में पीएम मोदी भी शामिल हुए है. उन्होंने कहा कि देहरादून से डबलिन तक, संघाई से शिकागो तक, जकार्ता से जोहानिसबर्ग तक योग फैला हुआ है. योग ने दुनिया को 'इलनेस' से 'वेलनेस' का रास्ता दिखाया है.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि योग दुनिया का एकीकृत ताकत बन गया है. योग दिवस पर हम सभी का एक जगह इकट्ठा होना यह दर्शाता है कि हम कैसे इस देश में रहते हैं. आज चारों ओर योग ही योग है. योग व्यक्ति,परिवार, समाज, देश, विश्व और संपूर्ण मानवता को जोड़ता है और यह दुनिया की सबसे बड़ी यूनिफाइंग फोर्सेज में से एक बन गया है.
उन्होंने कहा कि योग दुनिया को भारत की देन है. योग ने दुनिया में भारत को एक अलग पहचान दी है. विश्व ने योग को अपना लिया है और जिस तरह से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल मनाया जाता है, इससे इसकी झलक मिलती है. आज की दुनिया में योग एक व्यक्ति के तन, मन और मस्तिष्क को बांध कर रखता है, जिससे लोगों को शांति की अनुभूति होती है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विश्वभर में योग से संबंधित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. कई केंद्रीय मंत्री भी देश के विभिन्न भागों में योग अभ्यास कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस मौके पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में, नितिन गडकरी नागपुर में, सुरेश प्रभु चेन्नई, सदानंद गौड़ा गोवा, उमा भारती रुद्रप्रयाग, रामविलास पासवान हाजीपुर, अनंतकुमार बेंगलुरु, रविशंकर प्रसाद पटना, जे.पी नड्डा शिमला में योग कर रहे हैं.
योगाभ्यास के फायदों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हर वर्ष 21 जून को यह दिवस मनाया जाता है. पहला योगा दिन राजपथ पर, दूसरा चंडीगढ़ में किया, तीसरा लखनऊ में आयोजित किया गया था. पचास हजार से अधिक उत्साहित लोगों ने मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अपना पंजीकरण करवाया है.