IRCTC: देशभर में फिर से पटरी पर दौड़ेंगी ये सभी ट्रेनें, जून में 660 स्पेशल ट्रेनों को मिली है स्वीकृति- देखें पूरी लिस्ट

भारतीय रेल (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण की गति धीमी पड़ने के साथ ही लोग वापस रोजगार के लिए शहरों की तरह रुख करने लगे है. जिसके मद्देनजर भारतीय रेल जनता की यात्रा को सुगम बनाने, प्रवासी कामगारों की आवाजाही के लिए ट्रेनें उपलब्ध कराने और प्रतीक्षा सूची खत्म करने के लिए कई विशेष ट्रेनों का संचालन बढ़ाने जा रहा है. कोरोना काल में रेलवे को मिली एक और बड़ी उपलब्धि, यहां पटरी पर दौड़ी डबल कंटेनर ट्रेन, देखें तस्वीरें

कोविड-19 से पहले, रोजाना औसतन लगभग 1768 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा था. 18 जून 2021 तक लगभग 983 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का रोजाना परिचालन हो रहा है, जो कोविड से पहले के स्तर की तुलना में लगभग 56 प्रतिशत है. मांग और व्यावसायिक जरूरतों के आधार पर ट्रेनों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही है. 1 जून 2021 तक लगभग 800 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें परिचालन में थीं. 1 जून से 18 जून तक की अवधि के दौरान, क्षेत्रीय रेलवे को 660 अतिरिक्त मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी दी गई थी.

समर स्पेशल ट्रेनों का गोरखपुर-मुंबई, भागलपुर-मुंबई, भुवनेश्वर-पुणे, दानापुर-पुणे, बरौनी- अहमदाबाद, पटना-दिल्ली, समस्तीपुर-मुंबई, सियालदह-दिल्ली, रक्सौल-दिल्ली, सहरसा-दिल्ली, दानापुर-सिकंदराबाद, रक्सौल-सिकंदराबाद, पाटलिपुत्र-बंगलुरू, छपरा-मुंबई, गुवाहाटी-बंगलुरू, गोरखपुर-हैदराबाद आदि विभिन्न मूल-गंतव्यों के बीच संचालन हो रहा है.

यहां देखें नई ट्रेनों की पूरी डिटेल्स-

मध्य रेलवे-

पूर्व मध्य रेलवे-

ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway)-

पूर्वी रेलवे

उत्तर पूर्व रेलवे-

उत्तर रेलवे-

दक्षिण मध्य रेलवे-

दक्षिण पूर्व रेलवे-

दक्षिण पश्चिम रेलवे-

पश्चिम रेलवे-

उल्लेखनीय है कि रेल मंत्रालय ने क्षेत्रीय रेलवे मंडलों को स्थानीय हालात, टिकट मांग की स्थिति और क्षेत्र में कोविड के मामलों को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों का संचालन बहाल करने का निर्देश दिया है.

Share Now

\