रेल सफर को सरकार ने बनाया और आरामदायक, अब इन सुविधाओं से यात्रियों का मजा होगा दोगुना

इंडियन रेलवे समय-समय पर लाखों मुसाफिरों की यात्रा को सुखद और आरामदायक बनाने के लिए बदलाव करते रहती है. इसी कड़ी में इंडियन रेलवे ने अब आधुनिक टेक्नोलॉजी पर आधारित एक नई सेवा की शुरुआत की है.

इंडियन रेलवे (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: इंडियन रेलवे समय-समय पर लाखों मुसाफिरों की यात्रा को सुखद और आरामदायक बनाने के लिए बदलाव करते रहती है. इसी कड़ी में इंडियन रेलवे ने अब आधुनिक टेक्नोलॉजी पर आधारित एक नई सेवा की शुरुआत की है. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को 'रेल दृष्टी डैशबोर्ड' (Rail Drishti Dashboard) का शुभारंभ किया. इस नई सर्विस के जरिए यात्रियों को अब ट्रेन की अचूक लोकेशन के अलावा सफर के दौरान मिलने वाले खाने की क्वालिटी आदि सुविधाओं के बारे में वृस्तित जानकारी मिलेगी.

पीयूष गोयल ने ट्वीट करके रेलवे की इस 'रेल दृष्टी डैशबोर्ड' सुविधा की जानकारी दी. 'रेल दृष्टी डैशबोर्ड' आप अपने कंप्यूटर, मोबाइल और लैपटॉप किसी पर और कहीं से भी एक्सेस कर सकते है. इसके जरिए आपको रेलवें के कई विभागों के कामकाज, प्रोजेक्ट्स की रियल टाइम बेसिस पर जानकारी आसानी से मिलगी. साथ ही नई ट्रेनों की पूरी डिटेल्स भी 'रेल दृष्टी डैशबोर्ड' पर मौजूद होगी.

यात्रियों को होगा ऐसे फायदा-

पिछले साल पूरे रेलवे के कामकाज पर नजर रखने के लिए रेल मंत्री के लिए ‘इ-दृष्टि’ की शुरुआत की गई थी. इसके जरिए रेल भवन स्थित अपने कार्यालय में बैठे-बैठे गोयल ट्रेनों की आवाजाही, राष्ट्रीय परिवहन की आय और अन्य गतिविधियों सहित पूरे रेल नेटवर्क पर नजर रख सकते है.

Share Now

\