बड़े काम का नंबर, रेलवे यात्री तुरंत अपने फोन में करें सेव, हर परेशानी का है हल

भारतीय रेल समय-समय पर अपने यात्रियों को सुविधा देने के लिए नए-नए कदम उठाती रहती है. ताकि उन्हें सफर के दौरान परेशानियों का सामना ना करना पड़ा. इसी क्रम में रेलवे ने अपने सबसे महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर 139 को एकीकृत कर दिया है.

भारतीय रेलवे (Photo Credits Facebook)

Indian Railways: भारतीय रेल समय-समय पर अपने यात्रियों को सुविधा देने के लिए नए-नए कदम उठाती रहती है. ताकि उन्हें सफर के दौरान परेशानियों का सामना ना करना पड़ा. इसी क्रम में रेलवे ने अपने सबसे महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर 139 को एकीकृत कर दिया है. जिससे यात्रियों को सफर से पहले और सफर के दौरान पूछताछ और शिकायत करने के लिए अलग-अलग नंबर नहीं याद रखने पड़ेंगे. केवल 139 पर ही कॉल या मैसेज कर सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा. इसके अलावा इमरजेंसी के वक्त सहायता भी मांगी जा सकती है. यह हेल्पलाइन नंबर इंटरैक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम (IVRS) पर आधारित है.

रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, "आपके सभी प्रश्नों का एक ही स्थान पर समाधान! कोई प्रश्न है या किसी सहायता की आवश्यकता है, चिंता न करें सहायता केवल एक कॉल दूर है. रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 से जुड़ें." यह भी पढ़े: Indian Railways: रेलवे ने शुरू की टिकटिंग की नई सुविधा, अब यात्रियों को नहीं लगानी पड़ेगी लंबी कतार

रेल मंत्रलाय का ट्वीट:

बात दें कि  139 फोन सेवा कुल 12 भाषाओं में उपलब्ध है. ऐसे में यात्री इस नंबर पर कॉल कर सुरक्षा एवं मेडिकल सुविधा, पूछताछ (पीएनआर, किराया और टिकट बुकिंग आदि), कैटरिंग, आम शिकायत, सतर्कता (भ्रष्टाचार की शिकायत आदि), ट्रेन दुर्घटना (इमरजेंसी), शिकायत की स्थिति, कॉल सेंटर अधिकारी से बात आदि सेवाओं का लाभ उठा सकते है. बताना चाहेंगे कि यदि आप अपने मोबाइल या लैंड लाइन से फोन कर रहे है. फोन करने के बाद आपको जो मदद चाहिए रेल मंत्रालय की तरफ से पूछे गए नंबर को डायल करें, जिसके बाद आपको जवाब मिलेगा.

Share Now

\