Railway Jobs 2019: भारतीय रेलवें में मैनेजर पदों के लिए निकली वेकेंसी, indianrailways.gov.in पर करें अप्लाई
भारतीय रेलवे (Photo Credits: PTI)

Indian Railways RRB Recruitment 2019: भारतीय रेलवे में नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे ने एडिशनल जनरल मैनेजर, ज्वॉइंट जनरल मैनेजर और डिप्टी जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. योग्य उम्मीदवार रिक्त कुल पांच पदों के लिए indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है.

अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों की भर्ती प्रतिनियुक्ति (Deputation) के आधार पर होगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 56 वर्ष होनी आवश्यक है. यह नियुक्ति तीन से पांच साल के लिए होगी. सभी चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुरूप सैलरी और अन्य भत्ते दिए जाएंगे. इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया नवंबर के मध्य तक खुली में बंद हो सकती है. 7th Pay Commission: नाविक बनने के लिए joinindiancoastguard.gov.in पर तुरंत करें अप्लाई, 7वें वेतन आयोग के तहत मिलेगी इतनी सैलरी

उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे अपने जरुरत के हिसाब से अलग-अलग विभागों में भर्तियां करता है. इसमें नौजवान से लेकर कई सालों के अनुभव वाले प्रोफेशनल्स के लिए भी वेकेंसी होती है. हर साल केंद्र सरकार के स्वामित्व वाली भारतीय रेलवे में बड़ी संख्या में रोजगार मिलते है.