India GDP Growth: खुशखबरी! ADB ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 6.4 फीसदी पर रखा बरकरार
एडीबी ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सकल घरेलू उत्पाद यानी GDP वृद्धि दर के अनुमान को 6.4 फीसदी और अगले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 6.7 फीसदी पर बरकरार रखा है.
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारत की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार को यथावत रखा है. एडीबी ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सकल घरेलू उत्पाद यानी GDP वृद्धि दर के अनुमान को 6.4 फीसदी और अगले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 6.7 फीसदी पर बरकरार रखा है.
मजबूत घरेलू मांग से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को उबरने में मिलेगी मदद
इस संबंध में एडीबी ने बुधवार को जारी ‘एशियन डेवलपमेंट आउटलुक’ रिपोर्ट में कहा कि मजबूत घरेलू मांग से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को उबरने में मदद मिलेगी. रिपोर्ट में ईंधन और खाद्य कीमतें घटने के कारण महंगाई में गिरावट जारी रहने की उम्मीद जताई गई है, जो वैश्विक महामारी से पहले के स्तर के करीब पहुंच जाएगी.
एशिया और प्रशांत क्षेत्र लगातार महामारी से उबर रहे
एशियाई विकास बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री अल्बर्ट पार्क ने कहा कि एशिया और प्रशांत क्षेत्र लगातार महामारी से उबर रहे हैं. रिपोर्ट में एशिया की विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के लिए मुद्रास्फीति इस वर्ष 3.6 फीसदी और 2024 में 3.4 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है.
2022-23 में GDP की वृद्धि दर 7.2 फीसदी रही
उल्लेखनीय है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी की वृद्धि दर 7.2 फीसदी रही है. इससे पहले एडीबी ने अप्रैल में चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर घटाकर 6.4 फीसदी कर दिया था.
वित्त मंत्री ने लगाया था यह अनुमान
याद हो केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 पेश करते हुए, वित्त वर्ष 2024 में वास्तविक रूप से 6.5 प्रतिशत की आधारभूत जीडीपी वृद्धि का अनुमान लगाया था. यह अनुमान मोटे तौर पर विश्व बैंक, आईएमएफ और एडीबी जैसी बहुपक्षीय एजेंसियों और घरेलू स्तर पर आरबीआई द्वारा प्रदान किए गए अनुमानों से तुलनीय है.