Fact Check: क्या सच में आपकी कॉल रिकॉर्डिंग कर रही केंद्र सरकार? WhatsApp की भी हो रही जासूसी? जानें इस दावे की सच्चाई

दावा किया गया है कि व्हाट्सएप और फोन कॉल्स के लिए कल से नए संचार नियम लागू हो रहे हैं, जिसके तहत सभी कॉल्स को रिकॉर्ड कर उन्हें सुरक्षित रखा जाएगा. व्हाट्सएप, ट्वीटर और फेसबुक पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

सोशल मीडिया एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया है कि केंद्र सरकार की सोशल साइट्स पर कड़ी नजर है. व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर के अलावा सरकार फोन कॉल की भी रिकॉर्डिंग करवा रही है. दावे के तथ्यों की कसौटी पर परखने के बाद हकीकत सामने आई. इसके अलावा प्रेस इंफर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस वायरल पोस्ट की सच्चाई बताई है.

सोशल मीडिया पर किए वायरल पोस्ट में दावा किया गया था कि व्हाट्सएप और फोन कॉल्स के लिए कल से नए संचार नियम लागू हो रहे हैं, जिसके तहत सभी कॉल्स को रिकॉर्ड कर उन्हें सुरक्षित रखा जाएगा. व्हाट्सएप, ट्वीटर और फेसबुक पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. Fact Check: 'प्रधानमंत्री मुफ्त लैपटॉप योजना 2023' के तहत युवाओं को मुफ्त लैपटॉप दे रही मोदी सरकार? जानें क्या है सच

पोस्ट में ये भी दावा किया गया कि नए नियम के लागू होने साथ सभी के मोबाइल फोन या फिर अन्य कम्युनिकेशन डिवाइस सीधे केंद्र सरकार के मंत्रालय से जोड़ दिए जाएंगे. धार्मिक विषयों पर टिप्पणी अपराध माना जाएगा. इस तरह के 13 प्वाइंट्स रखे गए। अंत में लोगों की जागरूकता के लिए शेयर करने की अपील की गई.

इस पोस्ट को कोट करते हुए PIB ने एक ट्वीट ने किया, जिसमें कहा कि ये दावा फर्जी है. केंद्र सरकार ने ऐसे ऐसे कोई नियम लागू नहीं किए गए हैं. पीआईबी ने लोगों से अपील की ऐसी स्पष्ट और गलत सूचनाएं शेयर ना करें.

Share Now

\