Delhi Chalo March: दिल्ली आ रहे किसानों का हल्ला बोल जारी, शंभु बॉर्डर के पास प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड को खेतों में फेका; देखें वीडियो
देश में कृषि कानून को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. किसानों संगठनों ने बड़े आंदोलन की बात पहले ही कही थी. किसान दिल्ली चलो मार्च के जरिए राजधानी की तरफ आ रहे हैं. पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर से सटे इलाकों में किसानों को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.
नई दिल्ली, 26 नवंबर. देश में कृषि कानून को लेकर किसानों (Delhi Chalo March) का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. किसानों संगठनों ने बड़े आंदोलन की बात पहले ही कही थी. किसान दिल्ली चलो मार्च के जरिए राजधानी की तरफ आ रहे हैं. पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) के बॉर्डर से सटे इलाकों में किसानों को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. इसी बीच दिल्ली की तरफ आ रहे किसानों को शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर पुलिस ने रोकने की कोशिश की है. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने शंभू बॉर्डर पर पुलिस बैरिकेड को खेतों में फेक दिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि पंजाब में कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों ने शंभू बॉर्डर पर पुलिस बैरिकेड को नुकसान पहुंचाया है. इसके साथ ही कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन को देखते हुए करनाल में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है. यह भी पढ़ें-Delhi Chalo March: दिल्ली में आज किसानों का आंदोलन, बॉर्डर सील- इन रूट्स पर नहीं मिलेगी मेट्रो सर्विस
ANI का ट्वीट-
दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसान शंभू बॉर्डर पर डटे, देखें तस्वीरें-
वहीं खबर यह भी है कि कृषि कानून के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया। पंजाब के शंभू बॉर्डर में किसान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड को उठाकर सड़क किनारे खेतों में फेंक दिया, साथ ही सड़क पर लगे डिवाइडरों को भी नुकसान पहुंचाया है. साथ ही दिल्ली कूच कर रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया गया.