New Passport Rules 2025: बदल गए पासपोर्ट बनाने के नियम, अप्लाई करने से पहले तैयार कर लें ये डॉक्यूमेंट्स, पढ़ें पूरी डिटेल
भारत सरकार ने पासपोर्ट से जुड़े नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. यदि आप नया पासपोर्ट बनवाने या मौजूदा पासपोर्ट को अपडेट कराने की योजना बना रहे हैं, तो आपको इन बदलावों की जानकारी होना बेहद जरूरी है.
भारत सरकार ने पासपोर्ट से जुड़े नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. यदि आप नया पासपोर्ट बनवाने या मौजूदा पासपोर्ट को अपडेट कराने की योजना बना रहे हैं, तो आपको इन बदलावों की जानकारी होना बेहद जरूरी है.
सरकार के ये नए पासपोर्ट नियम नागरिकों की सुविधा और गोपनीयता को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. नए नियमों से पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया सरल और आधुनिक होगी. अगर आप भी पासपोर्ट के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, तो इन महत्वपूर्ण बदलावों को जरूर ध्यान में रखें.
1. जन्म प्रमाण पत्र का नया नियम
अब पासपोर्ट आवेदन के लिए जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) ही एकमात्र मान्य दस्तावेज होगा, लेकिन यह नियम केवल 1 अक्टूबर 2023 या उसके बाद जन्मे लोगों पर लागू होगा. यानी, अगर आपका जन्म 1 अक्टूबर 2023 के बाद हुआ है, तो आपको केवल सरकारी निकायों द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र ही जमा करना होगा.
2. 1 अक्टूबर 2023 से पहले जन्मे लोगों के लिए क्या है नियम
जो लोग 1 अक्टूबर 2023 से पहले जन्मे हैं, उनके लिए पासपोर्ट आवेदन में जन्म प्रमाण पत्र के अलावा कई अन्य दस्तावेज भी मान्य होंगे, जैसे: स्कूल प्रमाण पत्र (ट्रांसफर या मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट), पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सर्विस रिकॉर्ड का अंश (अगर सरकारी कर्मचारी हैं)
3. पासपोर्ट पर नहीं छपेगा पता
अब भारतीय पासपोर्ट के लास्ट पेज पर आवेदक का पता नहीं छापा जाएगा. इसके बजाय, पासपोर्ट पर एक बारकोड होगा, जिसे इमिग्रेशन अधिकारी स्कैन करके आपकी रेजिडेंशियल जानकारी प्राप्त करेंगे.
4. पासपोर्ट का नया रंग कोड सिस्टम
- अब अलग-अलग वर्गों के लोगों के लिए रंग-कोडित पासपोर्ट जारी किए जाएंगे:
- रेड पासपोर्ट – राजनयिक (Diplomatic) पासपोर्ट धारकों के लिए.
- व्हाइट पासपोर्ट – सरकारी अधिकारियों के लिए.
- ब्लू पासपोर्ट – आम नागरिकों के लिए.
5. माता-पिता के नाम का उल्लेख नहीं होगा
अब पासपोर्ट के अंतिम पृष्ठ पर माता-पिता के नाम का उल्लेख नहीं किया जाएगा. यह बदलाव सिंगल पेरेंट्स (एकल माता-पिता) और अलग हुए परिवारों के बच्चों के लिए किया गया है, ताकि उनके लिए पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया आसान हो सके.