Afghanistan vs South Africa, 2nd ODI Head To Head Record: साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी अफगानिस्तान, यहां देखें दोनों टीमों के हेड टू हेड आकंड़ें

दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच काफी अहम है. इस मैच में अफगानिस्तान का प्रयास जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर एक और बड़ा उलटफेर कर इतिहास रचने की होगी. अभी तक अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं जीती है. पूरे क्रिकेट जगत की नजरें इस मैच पर टिकी हैं.

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफ़ग़ानिस्तान (PHOTO: @ProteasMenCSA/@ACBofficials)

Afghanistan National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team: अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 20 सितंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में शाम साढ़े पांच बजे से खेला जाएगा. पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया हैं. इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. अफगानिस्तान की टीम कल के मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. दूसरी तरफ, साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज में 1-1 की बराबरी के इरादे से मैदान में उतरेगी. Afghanistan vs South Africa 2nd ODI: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आंकड़ें

इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान की कमान हश्मतुल्लाह शहीदी (Hashmatullah Shahidi) को सौंपी गई हैं. रहमत शाह (Rahmat Shah) को इस सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है. इसके अलावा राशिद खान (Rashid Khan) इस सीरीज से वापसी कर रहे हैं. जबकि साउथ अफ्रीका की अगुवाई एडेन मार्कराम कर रहे हैं.

पहले वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका की टीम को 6 विकेट से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है. शारजाह में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम महज 106 रन पर सिमट गई. जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने 4 विकेट खोकर 26 ओवर में लक्ष्य हासिल किया. यह अफगानिस्तान की साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में पहली जीत है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक महज तीन वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दो मुकाबलों में साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं, एक मैच अफगानिस्तान ने अपने नाम किया हैं. साल 2019 में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. उस मुकाबले में इमरान ताहिर ने 4 विकेट चटकाए थे. इसके बाद साल 2023 के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी. उस मैच में रस्सी वैन डेर डुसेन ने नाबाद 76 रनों की शानदार पारी खेली थीं.

दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच काफी अहम है. इस मैच में अफगानिस्तान का प्रयास जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर एक और बड़ा उलटफेर कर इतिहास रचने की होगी. अभी तक अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं जीती है. पूरे क्रिकेट जगत की नजरें इस मैच पर टिकी हैं.

वनडे में दोनों टीमों का कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन

बता दें कि साउथ अफ्रीका ने साल 1991 में अपना पहला वनडे खेला था. साउथ अफ्रीका की टीम ने अब तक 673 मैच खेले हैं. इस दौरान साउथ अफ्रीका ने 410 मुकाबले जीते हैं और 236 में हार का सामना किया है. जबकि 21 मैच बेनतीजा और छह मैच टाई रहे हैं. दूसरी तरफ अफगानिस्तान ने साल 2009 में पहला वनडे मुकाबला खेला था. अफगानिस्तान की टीम ने अब तक 167 वनडे खेले हैं. इस दौरान अफगानिस्तान ने 80 मैच जीते हैं और 82 में शिकस्त का सामना किया है. जबकि, अफगानिस्तान के 4 वनडे बेनतीजा और एक मैच ड्रॉ भी रहे हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अब्दुल मलिक, रियाज़ हसन, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, नांग्याल खरोती , अल्लाह मोहम्मद ग़ज़नफ़र, फ़ज़ल हक फ़ारूक़ी, बिलाल सामी, नवीद जादरान और फ़रीद अहमद मलिक.

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, नकाबायोमजी पीटर, एंडिले सिमेलाने, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, लिजाड विलियम्स. नदीम.

Share Now

\