7th Pay Commission: महाशिवरात्रि से पहले लाखों सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, महंगाई भत्ता 5 फीसदी बढ़ा

महापर्व महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) से ठीक पहले ओडिशा (Odisha) के लाखों सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है. सूबे के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) की सरकार ने शुक्रवार को अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में अतिरिक्त पांच फीसदी की वृद्धि की घोषणा की है.

रुपया (Photo Credits: Twitter/File)

7th Pay Commission: महापर्व महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) से ठीक पहले ओडिशा (Odisha) के लाखों सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है. सूबे के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) की सरकार ने शुक्रवार को अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में अतिरिक्त पांच फीसदी की वृद्धि की घोषणा की है. हालांकि प्रदेश सरकार के पेंशनधारियों की महंगाई राहत (टीआई) में वृद्धि की जानकारी नहीं मिल सकी है.

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि पटनायक द्वारा महंगाई भत्ते (डीए) में 5 फीसदी वृद्धि को मंजूरी प्रदान की गई है और यह एक जनवरी 2020 से ही लागू होगी. इस वृद्धि के साथ राज्य सरकार के कर्मचारियों का कुल डीए बढ़कर 14 प्रतिशत हो गया है. पिछले साल प्रदेश सरकार ने पेंशनधारियों की महंगाई राहत को तीन फीसदी बढाया था. 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को 7वीं सीपीसी के तहत इतना मिलता है परिवहन भत्ता, यहां करें कैलकुलेट

वहीं, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सरकारी कर्मचारियों को सातवें सीपीसी के तहत 10 प्रतिशत बकाया भुगतान को भी हरी झंडी दी है. आज हुई घोषणा से राज्य के लगभग 3.5 लाख सरकारी कर्मचारियों को लाभ होगा.

उल्लेखनीय है कि सरकार साल में दो बार अपने कर्मचारियों के डीए में संशोधन करती है. इससे पहले बीते 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में भी राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता पांच प्रतिशत बढ़ाया गया था. इस बढ़ोत्तरी से राज्य सरकार के खजाने पर 250 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार बढ़ा.

Share Now

\