Important Deadlines in September: सितंबर में हो रहे 6 बड़े परिवर्तन, खत्म हो रहीं ये डेडलाइन, चूके तो होगा तगड़ा नुकसान
(Photo Credit: Twitter/X)

Rule Changes in September: सितंबर 2023 की शुरुआत कल से हो रही है, हालांकि अगस्त के अंतिम माहों में घरेलू एलपीजी गैस की कीमत में 200 रुपए की छूट देकर केंद्र सरकार ने गृहिणियों को कुछ राहत दी है, लेकिन सितंबर 2023 में सब कुछ अच्छा ही होगा, इसका संकेत फिलहाल नहीं है, जिनका असर आपकी रसोई से लेकर शेयर बाजार में आपके इन्वेस्टमेंट अलबत्ता कुछ बातों या कह लीजिए चेतावनियों को नजरअंदाज करना आम लोगों को भारी पड़ सकता है. आइये जानें सितंबर माह में केंद्र सरकार का रुख क्या संकेत दे रहा है. आपकी जरा सी लापरवाही आपकी जेब को हल्की करने से नहीं चूकेगी.

एलपीजी सिलेंडर की कीमत कम हुई, लेकिन सस्पेंस बरकरार है

प्रत्येक माह माह की पहली तारीख को देश में ऑयल और गैस वितरण कंपनियां गैस की कीमतों में बदलाव करती हैं. यद्यपि भारत सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर 14.2 किग्रा वाले एलपीजी सिलेंडर में 200 रुपए कम कर दिया है, लेकिन अभी माना जा रहा है कि पहली सितंबर से तेल कंपनियां गैस और पेट्रोलियम पदार्थों पर कुछ भी घोषणा कर सकती है. ये आम पब्लिक की जेब पर क्या असर डाल सकती है, इसका सभी को इंतजार है.

कर्मचारियों को मिलेगी ज्यादा टेक होम सैलरी

सितंबर 2023 का माह सरकारी और गैर सरकारी नौकरीपेशा और निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. दरअसल, आयकर विभाग द्वारा रेंट-फ्री अकोमोडेशन से जुड़े नियमों में 1 सितंबर 2023 से कुछ बदलाव होने जा रहा है. इससे अच्छा वेतन पाने वाले और नियोक्ता कंपनी की ओर से मिलने वाले रेंट-फ्री होम में रहने वाले कर्मचारी अब और ज्यादा बचत कर सकेंगे. दरअसल, रेंट-फ्री होम का वैल्यूएशन करने के लिए सीबीडीटी ने अनुलाभ मूल्यांकन की सीमा कम की है, यानी अब सैलरी में कम टैक्स कटौती होगी, जिससे महीने में ज्यादा टेक होम सैलरी मिलेगी.

दो हजार के नोट बदलवाने की अंतिम तिथि

आरबीआई ने 2 हजार के गुलाबी नोट बदलवाने की डेडलाइन 30 सितंबर 2023 घोषित की थी, अगर आपने अभी तक ये नोट नहीं बदलवाए हैं तो सितंबर माह में आपके पास केवल 14 दिन होंगे, क्योंकि आरबीआई द्वारा घोषित बैंक हॉलीडे की सूची अनुसार सितंबर 2023 में विभिन्न पर्वों के कारण 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसलिए लंबी कतार से बचने के लिए योजनाबद्ध होकर अपने नोट बदलवा लें.

मुफ्त आधार अपडेट करने की ये है अंतिम तारीख

अगर आप अपने आधार कार्ड में किसी तरह का कोई परिवर्तन करवाना चाहते हैं, तो 14 सितंबर 2023 तक अवश्य करवा लें, क्योंकि UIDAI ने 14 सितंबर 2023 तक आधार कार्ड अपडेट की मुफ्त व्यवस्था रखी है. आप इस अवधि तक अपने आधार से जुड़े विवरण बिना किसी शुल्क के अपडेट करवा सकते हैं.

डीमैट अकाउंट नॉमिनेशन की अंतिम तिथि

यदि आपने अपने डीमैट अकाउंट में नॉमिनेशन नहीं किया है, तो आपको तुरंत यह काम करवा लेना चाहिए, क्योंकि बिना नॉमिनेशन वाले अकाउंट को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की ओर से इसे निष्क्रिय किया जा सकता है. ऐसे में अगर आपने अपने डीमैट अकाउंट में नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा नहीं की है, तो इसे करने की आपकी अंतिम तारीख 30 सितंबर 2023 तय है.

एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियम बदलेंगे

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों के लिए यह खबर खास हो सकती है. बैंक की वेबसाइट पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, कुछ ट्रांजैक्शन पर ग्राहकों को अगले महीने से स्पेशल डिस्काउंट्स का लाभ नहीं मिल पाएगा. यही नहीं इस क्रेडिट कार्ड से जुड़ा एक और झटका यरह कि 1 सितंबर से नए कार्डधारकों को सालाना फीस भी देनी होगी, जिसकी जानकारी वेबसाइट पर दी गई है.