श्रीनगर: सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश को एक बार फिर से नाकाम करते हुए पांच आतंकियों को भारतीय सेना के जवानों ने मार गिराया है. साथ ही सेना की तरफ से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. वही इसके पहले कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को सुरक्षाबल ने पीछे धकेल दिया था. गुरुवार सुबह उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में तैनात सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि कुछ आतंकी कश्मीर में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं. घुसपैठियों को आता देख सुरक्षाबलों ने फायरिंग शुरू कर दी. घंटों चली फायरिंग के बाद आतंकी आखिरकार भाग खड़े हुए. माना जा रहा है कि इलाके में और आतंकी छुपे हो सकते है.
बताना चाहते है कि शुक्रवार को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि जम्मू कश्मीर में सेना की ओर से रोके गए अभियान की अवधि बढ़ाई जा सकती है, लेकिन आतंकवादियों की किसी भी हरकत पर इस पर तुरंत फिर से विचार करना होगा.
#UPDATE Another terrorist killed by security forces in Tangdhar sector of #JammuAndKashmir. Total five terrorists have been killed after security forces foiled an infiltration attempt today. Operation underway
— ANI (@ANI) May 26, 2018
Infiltration bid foiled by security forces in Tangdhar sector of #JammuAndKashmir. Four terrorists killed. Operation in progress pic.twitter.com/uWyFSHaRoo
— ANI (@ANI) May 26, 2018
रावत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान अगर शांति बनाये रखना चाहता है तो उसे राज्य में आतंकियों को भेजना बंद करना चाहिए.
रावत ने कहा कि भारत सीमा पर शांति चाहता है, लेकिन पाकिस्तान ने लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है जिससे जान-माल का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘जब ऐसी हरकत होती है तो हमें भी जवाब देना पड़ता है. हम चुप नहीं बैठक सकते. अगर संघर्षविराम का उल्लंघन होगा तो हमारी तरफ से कार्रवाई की जाएगी.