Corona Pandemic: कोरोना को लेकर भारत में अच्छी खबर, करीब  21 लाख मरीज हुए ठीक, रिकवरी रेट बढ़कर  74 फीसदी हुई
कोरोना वायरस से जंग (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों ने मोदी सरकार (Modi Govt) की चिंता बढ़ा दी है. लेकिन सरकार के लिए राहत भरी खबर है कि जिस रफ़्तार के साथ कोरोना के मामले देश में बढ़ रहे हैं. उसी रफ़्तार के साथ कोरोना के मरीज ठीक भी हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के लिए 9 लाख से अधिक लोगों की टेस्टिंग हुई है. वहीं इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर करीब 21 लाख पहुंच गई है. जिसके बाद देश में  रिकवरी रेट बढ़कर 74% पहुंच गई है.

गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में सबसे ज्यादा 69,652 नए कोरोनावायरस  के मामले पाए गए. जिसके बाद देश में कोरोना के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 28,36,925 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कारण 977 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जिसके बाद  देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 53,866 हो चुकी है. यह भी पढ़े: Coronavirus Updates: भारत में कोरोना वायरस से 24 घंटे में ठीक हुए 57,937 मरीज, रिकवरी रेट 73 प्रतिशत से ज्यादा

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि देश में अभी कुल सक्रिय मामले 6,86,395 हैं. वहीं अब तक कोरोना मुक्त हुए लोगों की कुल संख्या 20,96,664 हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 58,794 लोग अस्पताल और क्वारंटीन सेंटर्स से डिस्चार्ज हुए हैं. सरकार ने कहा कि 19 अगस्त तक कुल 3,26,61,252 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.