देश में कोरोना का रिकवरी रेट हुआ 48.07 फीसदी, फेटैलिटी रेट घटकर 2.82% हुआ
कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या देश में बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) की तरफ से सोमवार सुबह जारी आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,98,706 हो गई है. लेकिन इस बीच यह एक अच्छी खबर है कि देश का रिकवरी रेट लगातार अच्छा हो रहा है. संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि सोमवार को 3708 लोग रिकवर हुए हैं, उसी के साथ रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या 95,527 हो गई है. देश में रिकवरी रेट 15 अप्रैल को 11.42% था 3 मई को यही बढ़कर 26.59% हो गया, वहीं 18 मई को बढ़कर 38.39% हो गया और मंगलवार तक यह 48.07 % है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या देश में बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) की तरफ से सोमवार सुबह जारी आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,98,706 हो गई है. लेकिन इस बीच यह एक अच्छी खबर है कि देश का रिकवरी रेट लगातार अच्छा हो रहा है. संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि सोमवार को 3708 लोग रिकवर हुए हैं, उसी के साथ रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या 95,527 हो गई है. देश में रिकवरी रेट 15 अप्रैल को 11.42% था 3 मई को यही बढ़कर 26.59% हो गया, वहीं 18 मई को बढ़कर 38.39% हो गया और मंगलवार तक यह 48.07 % है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 14 देश ऐसे हैं जिनकी आबादी भारत के लगभग है, उनमें हमारे देश से मुकाबले 22.5 प्रतिशत ज्यादा मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल में देश का केस फेटैलिटी रेट करीब 3.3% था. अब वह घटकर 2.82% हो चुका है, पूरी दुनिया में फेटैलिटी रेट (Fatality Rate) देखें तो यह 6.13% है. देश में फिलहाल कोरोना के 97 हजार 581 एक्टिव मामले हैं. इसके साथ ही कोविड-19 के चलते अब तक 5 हजार 598 लोगों की मौत हुई है. जबकि 95 हजार 26 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर चले गए हैं.
ANI का ट्वीट:-
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि वैश्विक आंकड़ो पर नजर डालें तो COVID-19 से दुनियाभर में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 62 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 375,000 को पार कर गई है. 1,811,370 मामलों और 105,165 मौतों के साथ अमेरिका वर्तमान में दुनिया में सबसे अधिक कोरोना से प्रभावित देश हैं. संक्रमण के 526,447 मामलों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है.