खालिस्तानी आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोपी भारतीय का प्रत्यर्पण, निखिल गुप्ता को लाया गया अमेरिका

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) की हत्या की साजिश रचने के आरोप में भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को चेक रिपब्लिक से अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया है.

Gurpatwant Singh Pannun | X

नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) की हत्या की साजिश रचने के आरोप में भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को चेक रिपब्लिक से अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया है. निखिल गुप्ता को चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन अब रिपोर्ट आई है कि अमेरिका निखिल का प्रत्यर्पण करवाने में कामयाब रहा. वाशिंगटन पोस्ट ने सबसे पहले निखिल के प्रत्यर्पण की खबर दी.

अमेरिका की संघीय कारागार ब्यूरो की वेबसाइट और इस मामले से जुड़े जानकारों के मुताबिक 52 वर्षीय भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को चेक गणराज्य से संयुक्त राज्य अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया है.

निखिल गुप्ता पर सिख अलगाववादी और खालिस्तानी पन्नू के खिलाफ हत्या की साजिश रचने का आरोप है. आज यानी सोमवार को निखिल गुप्ता को न्यूयॉर्क की एक संघीय अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है. निखिल गुप्ता वर्तमान में ब्रुकलिन में संघीय मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में बंद है, जहां उन्हें कैदी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है.

आरोप है कि निखिल गुप्ता ने पन्नू की हत्या के लिए एक हत्यारे को काम पर रखा था और 15,000 अमेरिकी डॉलर का अडवांस भी दिया था. आरोप यह भी है कि इसमें एक अज्ञात भारतीय सरकारी अधिकारी शामिल था.

वाशिंगटन पोस्ट ने कहा कि निखिल गुप्ता की वकील रोहिणी मूसा ने भारतीय सुप्रीम कोर्ट को एक याचिका में लिखा है कि उनके मुवक्किल पर अनुचित तरीके से मुकदमा चलाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड में ऐसा कुछ भी नहीं है जो याचिकाकर्ता को पन्नू की हत्या की कथित साजिश से जोड़ता हो.

Share Now

\