पाक पीएम इमरान ने की बातचीत की पेशकश, तो जवाब में भारत ने पाकिस्तान को सौंपा पुलवामा हमले के ब्यौरे वाला डोजियर

भारत सरकार ने बुधवार को पाकिस्तान को पुलवामा हमले के ब्यौरे वाले एक डोजियर सौंपा. इस डोजियर में पुलवामा आतंकी हमले में जैश-ए-मोहम्मद और पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों और उसके नेतृत्व के मौजूदगी की जानकारी है.

भारत ने पाकिस्तान को सौंपा पुलवामा हमले के ब्यौरे वाला डोजियर (Photo Credits: IANS/ANI)

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एयर स्ट्राइक (Air Strike) से बौखलाया पाकिस्तान (Pakistan) आखिरकार भारत (India) के सामने घुटने टेकने के मजबूर हो गया. भारत के एक्शन से घबराए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने बीते 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में हुए हमले (Terrorist Attack) की निष्पक्ष जांच करने की पेशकश की. उनकी इस पेशकश का जवाब देते हुए भारत सरकार ने बुधवार को पाकिस्तान को पुलवामा हमले के ब्यौरे वाले एक डोजियर (Dossier) सौंपा. भारतीय विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि इस डोजियर में पुलवामा आतंकी हमले में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) और पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों और उसके नेतृत्व के मौजूदगी की जानकारी है.

दरअसल, इमरान खान ने बुधवार को अपने संबोधन में पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निष्पक्ष जांच करने की इच्छा को फिर से दोहराया, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि पाकिस्तान आतंकवाद पर किसी भी तरह के संवाद के लिए तैयार है. हमें बैठकर इस मसले को बातचीत के जरिए हल करना चाहिए.

बता दें कि यह डोजियर पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को सौंपा गया है. पाक के इस राजनयिक को विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने पर कड़ा विरोध दर्ज कराने के लिए तलब किया था. इससे एक दिन पहले ही भारत ने जैश ए मोहम्मद के खिलाफ आतंकवाद विरोधी कार्रवाई को अंजाम दिया था. यह भी पढ़ें: भारत सरकार ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी, कहा- भारतीय पायलट को नहीं पहुंचना चाहिए किसी भी किस्म का नुकसान

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान में मंगलवार को तड़के 3 बजे आतंकवादी शिविरों पर की गई इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के 350 से अधिक आतंकवादी मारे गए. दरअसल, इसी आतंकवादी संगठन ने पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली थी.

गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान को सौंपे गए इस डोजियर में आतंकवादी हमले में जैश-ए-मोहम्मद की संलिप्तता तथा जैश आतंकवादी शिविरों और उसके नेतृत्व की मौजूदगी का विशिष्ट ब्यौरा दिया गया है.

(भाषा इनपुट के साथ)

Share Now

\