West Bengal: पश्चिम बंगाल से अगवा की गई भारतीय लड़की को बांग्लादेश से बचाया गया
बीएसएफ (Photo Credits: Twitter)

हाकिमपुर (पश्चिम बंगाल), 13 मार्च : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना जिले से अगवा करके बांग्लादेश (Bangladesh) ले जाई गई 16 वर्षीय एक लड़की को दोनों देशों के सीमा प्रहरियों के समन्वित प्रयासों के कारण बचा लिया गया और उसे उसके परिवार से मिला दिया गया. बीएसएफ के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सीमा सुरक्षा बल की 112 बटालियन के कमांडेंट अरुण कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा (International border) से सटे एक गांव की रहने वाली लड़की को सात मार्च को एक बांग्लादेशी व्यक्ति द्वारा पड़ोसी देश ले जाया गया था.

बटालियन को हाकिमपुर सीमा चौकी पर तैनात किया गया है. उसके अपहरण की खबर बीओपी तक पहुंच गई और कुमार ने सीमा के दूसरी ओर बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) में अपने समकक्ष के साथ संपर्क स्थापित किया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: कानपुर अपहरण और बलात्कार कांड का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

उन्होंने बीजीबी अधिकारी के साथ उसके बारे में जानकारी साझा की और उनसे लड़की को बचाने का अनुरोध किया.

कुमार ने कहा कि बीजीबी के साथ लगातार संपर्क और दोनों देश के सीमा प्रहरियों के संयुक्त प्रयासों से उस लड़की की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित हुई जिसे बृहस्पतिवार को उसके परिवार को सौंप दिया गया.