श्रीनगर: पाकिस्तान (Pakistan) सीमा पर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ (Poonch) जिले में नियंत्रण रेखा से लगे हुए गांवों और अग्रिम चौकियों पर पाक सैनिक गोलीबारी कर रहे है. इसी क्रम में शनिवार को पाकिस्तान की ओर से गांवों को निशाना बनाकर मोर्टार से गोले दागे और भारी गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया. इस दौरान सीमावर्ती इलाकों में एक स्कूल में कुछ बच्चे फंस गए. जिन्हें भारतीय सेना के वीर जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर सुरक्षित बचाया.
इस घटना का एक वीडियो न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है. 2 मिनट 26 सेकंड का यह वीडियो मेंढर तहसील के बालाकोट सेक्टर के संगोट गांव का है. जहां सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे गोलीबारी के बीच फंस गए थे. जिस वजह से वहां दहशत फैल गई. सूचना पाकर भारतीय सेना के जवानों की एक टीम मौके पर पहुंची और बच्चों को बचाने में जुट गई. गलीमत रही की किसी भी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और सभी को सलामती के साथ सेना की गाड़ियों में बैठाकर सुरक्षित छोड़ा गया.
बच्चे को गोदी में लेकर जाता हुआ सेना का जवान-
#WATCH Poonch: Indian Army rescues children from Government school in Sandote village at Balakote sector of Mendhar Tehsil as cross-border firing starts from Pakistan. Indian Army rescued children from 2 other schools in Balakote and Behrote village. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/qnSRlqzEiI
— ANI (@ANI) September 14, 2019
बताया जा रहा है की जिस वक्त जवान बच्चो को वापस निकाल रहे थे, तभी भी पाकिस्तान की ओर से फायरिंग शुरू थी. सेना के मुताबिक ऐसे ही बालाकोट और बेहरोट गांव में दो अन्य स्कूलों से भी बच्चों को बचाया गया है. सेना के जवानों के इस बहादुरी भरे काम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सेना से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बालाकोट और मानकोट क्षेत्र में सुबह दस बजे गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे. इसके बाद भारतीय सेना के जवानों ने माकूल जवाब दिया. गौरतलब हो कि केंद्र सरकार द्वारा 5 अगस्त को जम्मू और कश्मीर को दिए विशेष राज्य के दर्जे को हटाने के बाद राज्य को अभूतपूर्व सुरक्षा कवच के तहत रखा गया है. जिस वजह से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.