पाकिस्तान ने फिर से की नापाक हरकत, सुंदरबनी और तंगधार-केरन सेक्टर में किया सीजफायर का उल्लंघन, एक जवान शहीद, जवाबी कार्रवाई में 2 पाक सैनिक ढेर

पाकिस्तान ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया. इसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के तंगधार-केरन सेक्टर में भी सीजफायर का उल्लंघन किया. हालांकि भारतीय सेना ने यहां पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और जवाबी कार्रवाई में दो पाक सैनिकों को मार गिराया.

भारतीय सेना के जवान (Photo Credits: IANS)

पाकिस्तान (Pakistan) ने फिर से नापाक हरकत की है. दरअसल, पाकिस्तान ने मंगलवार को जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सुंदरबनी सेक्टर (Sunderbani Sector) में सीजफायर का उल्लंघन (Ceasefire Violation) किया. इसमें भारतीय सेना (Indian Army) का एक जवान शहीद हो गया. पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर के तंगधार-केरन सेक्टर (Tangdhar- Keran Sector) में भी सीजफायर का उल्लंघन किया. हालांकि भारतीय सेना ने यहां पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और जवाबी कार्रवाई में दो पाक सैनिकों (Pakistani soldiers) को मार गिराया.

इससे पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने 22 जुलाई को जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन किया था. वहीं, 20 जुलाई को पुंछ जिले में पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के नियंत्रण रेखा पर मोर्टार दाग कर और छोटे हथियारों से गोलीबारी कर के सीजफायर का उल्लंघन किया था. यह भी पढ़ें- कब सुधरेगा पाकिस्तान, एक बार फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने कुछ दिनों पहले मेंधार सेक्टर को निशाना बनाया था जिसमें बलनोई गांव के एक आम नागरिक को गोली लग गई थी.

Share Now

\