पाकिस्तान (Pakistan) ने फिर से नापाक हरकत की है. दरअसल, पाकिस्तान ने मंगलवार को जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सुंदरबनी सेक्टर (Sunderbani Sector) में सीजफायर का उल्लंघन (Ceasefire Violation) किया. इसमें भारतीय सेना (Indian Army) का एक जवान शहीद हो गया. पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर के तंगधार-केरन सेक्टर (Tangdhar- Keran Sector) में भी सीजफायर का उल्लंघन किया. हालांकि भारतीय सेना ने यहां पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और जवाबी कार्रवाई में दो पाक सैनिकों (Pakistani soldiers) को मार गिराया.
Army Sources: Two Pakistani soldiers killed in retaliatory action by Indian Army in Tangdhar-Keran sector. #JammuAndKashmir https://t.co/52bz89jMGW
— ANI (@ANI) July 30, 2019
इससे पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने 22 जुलाई को जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन किया था. वहीं, 20 जुलाई को पुंछ जिले में पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के नियंत्रण रेखा पर मोर्टार दाग कर और छोटे हथियारों से गोलीबारी कर के सीजफायर का उल्लंघन किया था. यह भी पढ़ें- कब सुधरेगा पाकिस्तान, एक बार फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने कुछ दिनों पहले मेंधार सेक्टर को निशाना बनाया था जिसमें बलनोई गांव के एक आम नागरिक को गोली लग गई थी.