भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर ध्रुव ने की पूर्वी लद्दाख में एहतियाती लैंडिंग, सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित

भारतीय सेवा के एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव ने पूर्वी लद्दाख इलाके में एहतियातन लैंडिंग की. बताया जा रहा है कि इस हेलिकॉप्टर में सवार सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं. एएनआई के अनुसार, पायलट ने महसूस किया कि हेलिकॉप्टर में कुछ समस्या हो सकती है, जिसके बाद एहतियात के तौर पर इस चॉपर की लैंडिंग की गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Video Grab/ANI)

नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) के हेलिकॉप्टर ध्रुव (Light Helicopter Dhruv) ने रविवार को पूर्वी लद्दाख (Ladakh Region) में एहतियाती लैंडिंग (Precautionary Landing) की. समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारतीय सेवा के एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव (Advanced Light Helicopter Dhruv) ने पूर्वी लद्दाख इलाके में एहतियातन लैंडिंग की. बताया जा रहा है कि इस हेलिकॉप्टर में सवार सभी यात्री (Passengers) और चालक दल (Crew) सुरक्षित हैं. एएनआई के अनुसार, पायलट ने महसूस किया कि हेलिकॉप्टर में कुछ समस्या हो सकती है, जिसके बाद एहतियात के तौर पर इस चॉपर की लैंडिंग की गई.

यह घटना चीन के साथ चल रहे विवाद और गलवान घाटी (Galwan Valley) में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के बाद हुई है. बता दें कि 15 जून को लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई भारतीय सैनिकों की झड़प में हमारी सेना के 20 सैनिक शहीद हो गए. इस झड़प के बाद लद्दाख क्षेत्र में सैन्य हेलिकॉप्टर और लड़ाकू जेट गतिविधियां बढ़ गई हैं. भारतीय वायुसेना लद्दाख के उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर हाई अलर्ट पर है. यह भी पढ़ें: India-China Face-Off in Galwan Valley: सस्त्र बलों को एलएसी पर चीन के किसी भी आक्रमक रवैए से बलपूर्वक निपटने की छुट सरकार ने दी

देखें ट्वीट-

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना ने सुखोई-30 एमकेआई, मिराज 2000 और जगुआर लड़ाकू विमानों के बेड़े में अपने महत्वपूर्ण फ्रंटलाइन एसेट को स्थानांतरित कर दिया है, जहां वे संचालन करने के लिए बहुत कम समय में उड़ान भर सकते हैं.

Share Now

\