भारतीय सेना ने विकसित किया 'Secure Application for Internet' नामक मैसेजिंग एप्लिकेशन, रक्षा मंत्री ने की सराहना

भारतीय सेना ने 'सिक्योर एप्लीकेशन फॉर इंटरनेट' (एसएआई) नाम से एक सरल और सुरक्षित मैसेजिंग एप्लिकेशन विकसित किया हैइस एप्लिकेशन की खासियत है कि यह एंड टू एंड सिक्योर वॉइस, टेक्स्ट और वीडियो कॉलिंग सेवाओं को एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर सपोर्ट करता है. रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

भारतीय सेना | फाइल फोटो | (Photo Credits: IANS)

Secure Application for Internet: सरहद पर तैनात रहकर दुश्मनों से देश की रक्षा करने वाली भारतीय सेना ने एक मैसेजिंग एप्लिकेशन विकसित किया है. भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा विकसित किया गया सिक्योर एप्लीकेशन फॉर इंटरनेट (Secure Application for Internet) यानी एसएआई (SAI) नामक मैसेजिंग ऐप्लिकेशन (Messaging Application) सरल और सुरक्षित है. इस एप्लिकेशन की खासियत है कि यह एंड टू एंड सिक्योर वॉइस, टेक्स्ट और वीडियो कॉलिंग सेवाओं को एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर सपोर्ट करता है. रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defense) ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि इंडियन आर्मी ने 'सिक्योर एप्लीकेशन फॉर इंटरनेट' (एसएआई) नाम से एक सरल और सुरक्षित मैसेजिंग एप्लिकेशन विकसित किया है.

एसएआई मैसेजिंग एप्लिकेशन वॉट्सऐप, टेलीग्राम, एसएएमवीएडी और जीआईएमएस के समान है. यह एंड टू एंड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल करता है. साथ ही यह एप्लिकेशन स्थानीय इन हाउस सर्वर और कोडिंग के साथ सुरक्षा सुविधाओं पर स्कोर भी कहता है, जिसे जरूरत के हिसाब से अपडेट किया जा सकता है. यह भी पढ़ें: India-China Border Tension: चीन के साथ बॉर्डर पर तनाव के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले-हमारे जवान किसी भी सूरत में एक इंच जमीन किसी दुसरे के हाथ में नहीं जाने देंगे

देखें ट्वीट-

बताया जा रहा है कि इस ऐप को सेना साइबर समूह और CERT-in द्वारा तैयार किया गया है. इसे आईओएस प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए तैयार किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि सेना एसएआई ऐप का इस्तेमाल सुरक्षित संदेश भेजने के लिए करेगी. गौरतलब है कि इस ऐप की खूबियों को जानने और इसके कार्य करने की क्षमता की समीक्षा करने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी सराहना की है.

Share Now

\