नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को एक वीडियो जारी करके अपने करतूतों पर पर्दा डालने की कोशिश की. जिसका भारत ने करारा जवाब दिया है. पुलवामा हमले में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के सबूत देने के बयान पर भारत ने साफ कहा है कि इमरान को पुलवामा हमले के क्या सबूत चाहिए. उनको पता होना चाहिए कि हमले के बाद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने खुद वीडियो जारी करके इसकी जिम्मेदारी ली थी.
मंगलवार शाम विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि जैश-ए-मोहम्मद वह आतंकी ग्रुप है, जिसका मुखिया मसूद अजहर है और वह पाकिस्तान में खुलेआम घुमता है. फिर पाकिस्तान को सबूत क्यों चाहिए. इसका सीधा मतलब है पाकिस्तान फिर से आतंकियों पर कार्रवाई नही करने का बहाना तलाश रहा है.
इमरान खान के बयान को खारिज करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई आश्चर्य नहीं है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पुलवामा में हमारे सुरक्षा बलों पर हुए हमले को आतंकवादी कृत्य मानने से इंकार कर दिया है, साथ ही इस जघन्य कृत्य की न तो निंदा की और न ही पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की.
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान से मांग करते हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करना बंद करे और पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम देने वालों एवं अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र में अन्य आतंकवादियों एवं आतंकी संगठनों के खिलाफ विश्वसनीय एवं प्रमाणिक कार्रवाई करे.’’
#WATCH Defence Minister Nirmala Sitharaman addresses a press conference in Bengaluru https://t.co/rhWJ4Oqieo
— ANI (@ANI) February 19, 2019
गौरतलब हो कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज कहा था कि अगर भारत जम्मू एवं कश्मीर में 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले के मद्देनजर पाकिस्तान पर हमला करेगा तो उनका देश निश्चित ही इसका जवाब देगा. लेकिन, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भारत 'कार्रवाई करने योग्य जानकारी' उपलब्ध कराएगा तो आत्मघाती हमले में शामिल पाए जाने वाले किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
खान ने अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, "अगर आप (भारत सरकार) सोचते हैं कि आप हम पर हमला करेंगे और हम जवाब देने के बारे में नहीं सोचेंगे. हम जवाब देंगे. हमारे पास जवाब देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचेगा. हम सभी जानते हैं कि युद्ध शुरू करना आसान है. लेकिन यह हमें कहां ले जाएगा, केवल ईश्वर जानता है."
गुरुवार को पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने विस्फोटकों से लदे वाहन को सीआरपीएफ जवानों की बस से भीड़ा दिया. इस घटना में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए जबकि 30 अन्य घायल हो गए. आत्मघाती हमलावर की पहचान आदिल अहमद के रूप में हुई जो कि पुलवामा के काकापुरा इलाके का निवासी था और 2018 में जैश में शामिल हुआ था.