भारतीय एयर डिफेंस ने गिराया पाकिस्तान का F-16 Fighter Jet; पाक जेट को हवा में किया ध्वस्त
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच, भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान के एक F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया है. यह विमान पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस से उड़ान भर चुका था, जो कि पाकिस्तानी वायुसेना का एक प्रमुख फ्रंटलाइन बेस है.
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच, भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान के एक F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया है. यह विमान पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस से उड़ान भर चुका था, जो कि पाकिस्तानी वायुसेना का एक प्रमुख फ्रंटलाइन बेस है. सूत्रों के अनुसार, भारतीय सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (SAM) ने इस विमान को पाक सीमा के पास ही निशाना बनाकर गिरा दिया.
F-16, अमेरिकी तकनीक पर आधारित सुपरसोनिक फाइटर जेट है, जिसे पाकिस्तान अपनी एयरफोर्स की सबसे अहम ताकत मानता है. इस विमान का गिराया जाना न सिर्फ पाकिस्तान के लिए सैन्य झटका है, बल्कि उसके मनोबल पर भी गंभीर असर डालता है. खास बात ये है कि सरगोधा जैसे कड़ी सुरक्षा वाले बेस से उड़ान भरने के बावजूद, भारतीय डिफेंस सिस्टम ने इसे आसमान में ही ढेर कर दिया.
Breaking: जम्मू के बाद पाकिस्तान ने जैसलमेर पर किया अटैक, राजस्थान हाई अलर्ट पर; सेना पूरी तरह चौकस.
ड्रोन और मिसाइल अटैक के बीच भारत की पलटवार कार्रवाई
इस घटना से पहले, पाकिस्तान की ओर से जम्मू, सांबा, आरएस पुरा और अर्निया जैसे इलाकों पर आठ मिसाइलें दागी गईं, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस ने सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर लिया. जम्मू एयरपोर्ट के पास एक ड्रोन विस्फोट में गिरा, जबकि अन्य ड्रोन उधमपुर, पठानकोट, जम्मू यूनिवर्सिटी और अखनूर के आसमान में मार गिराए गए.
100 किलोमीटर दायरे में हाई अलर्ट, सेना की तैनाती
जम्मू और पंजाब के कई इलाकों में ब्लैकआउट लागू किया गया है ताकि वायु रक्षा प्रणाली बिना किसी बाधा के कार्य कर सके. BSF और भारतीय सेना ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (LoC) के 100 किलोमीटर के भीतर के क्षेत्र को सील कर दिया है. वहीं, पाकिस्तान की तरफ से भारी सैनिक जमावड़ा भी देखा गया है.
भारत पूरी तरह सतर्क
हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं. भारत ने S-400 जैसी एडवांस डिफेंस टेक्नोलॉजी के साथ जवाबी कार्रवाई तेज कर दी है. सुरक्षा एजेंसियों को उत्तरी भारत के सभी संवेदनशील इलाकों में हाई अलर्ट पर रखा गया है. देशभर में सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए हैं और किसी भी स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी है.