भारत की पाकिस्तान को दो टूक: विंग कमांडर की रिहाई के लिए नहीं होगी सौदेबाजी, कुछ देर में तीनों सेना प्रमुख करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बरकरार है. इस बीच आज शाम 5 बजे देश की तीनों सेनाएं प्रेस कांफ्रेंस करने जा रही है. इस बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर से शांति की पहल का दिखावा किया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उनके प्रधानमंत्री इमरान खान पीएम मोदी से बात करना चाहते है.
मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बरकरार है. इस बीच आज शाम 5 बजे देश की तीनों सेनाएं प्रेस कांफ्रेंस करने जा रही है. इस बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर से शांति की पहल का दिखावा किया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उनके प्रधानमंत्री इमरान खान पीएम मोदी से बात करना चाहते है.
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान भारतीय पायलट को लौटाने के लिए तैयार है. हालांकि भारत ने जल्द से जल्द अपने विंग कमांडर को सुरक्षित लौटाने की मांग की है. और उसके साथ किसी भी बुरे बर्ताव को लेकर चेताया है. भारत की ओर से पाकिस्तान को साफ़ बताया गया है कि विंग कमांडर की रिहाई के लिए किसी भी तरह की सौदेबाजी नहीं की जाएगी. दरअसल पाकिस्तान कंधार विमान हाईजैक की तरह भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है.
बुधवार को पाकिस्तानी सेना दो भारतीय सैन्य विमानों को पाकिस्तानी वायुसीमा में मार गिराये जाने और दो पायलटों को गिरफ्तार किये जाने का दावा कर रही थी. हालांकि बाद में बताया गया कि पाकिस्तान की हिरासत में केवल एक पायलट है. पाकिस्तानी सेना ने 46 सेकेंड का एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें एक शख्स की आंख पर पट्टी बंधी है और दावा किया कि वह भारतीय वायुसेना का विंग कमांडर अभिनंदन है. हालांकि वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकती है.
भारत ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब आए पाकिस्तान एयर फोर्स (पीएएफ) के एफ-16 को मार गिराया. विमान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के भीतर 3 किलोमीटर दूर गिरा. जैसे ही पीएएफ जेट विमान नियंत्रण रेखा के करीब आए भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों और साथ ही जमीन से की गई जवाबी कार्रवाई के कारण एफ-16 विमानों को लौटने पर मजबूर होना पड़ा लेकिन इससे पहले एफ-16 को मार गिराया गया.
एडवाइजरी: हम अपने पाठकों से अनुरोध करते हैं कि वे किसी भी खबर के निष्कर्ष पर पहुंचने या सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित करने से पहले भारत सरकार की ओर से आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा करें.