'पर्वत से ऊंची, समुद्र से गहरी है भारत और रूस की दोस्ती', पुतिन से मिलकर बोले राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को क्रेमलिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और रूस के बीच गहरी और मजबूत दोस्ती पर जोर दिया.

Vladimir Putin and Rajnath Singh | X

मॉस्को: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को क्रेमलिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और रूस के बीच गहरी और मजबूत दोस्ती पर जोर दिया. यह बैठक 21वें भारत-रूस अंतर-सरकारी सैन्य और सैन्य-तकनीकी सहयोग आयोग (IRIGC-M&MTC) के सत्र के दौरान हुई.

बैठक के दौरान राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राष्ट्रपति पुतिन को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने भारत-रूस संबंधों को "सबसे ऊंचे पर्वत से ऊंचा और सबसे गहरे सागर से भी गहरा" बताया. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत और रूस की दोस्ती न केवल ऐतिहासिक है, बल्कि यह भविष्य में भी असाधारण उपलब्धियों का आधार बनेगी.

रूस में राष्ट्रपति पुतिन से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह; मुलाकात का Video आया सामने.

बैठक का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करना था. राजनाथ सिंह ने भारत-रूस रक्षा साझेदारी की महत्वता को दोहराते हुए कहा कि दोनों देश मिलकर काम करेंगे, जिससे इस क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल की जा सकेंगी.

उन्होंने 21वें भारत-रूस अंतर-सरकारी सैन्य सहयोग सत्र में भागीदारी को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की और रूस द्वारा किए गए शानदार स्वागत के लिए आभार जताया.

भारत-रूस की अटूट साझेदारी

राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में रूसी सरकार के गर्मजोशी भरे स्वागत और बैठक की बेहतरीन व्यवस्थाओं की सराहना की. उन्होंने कहा, "आपने मुझे रक्षा मंत्री के रूप में पुनर्नियुक्ति पर बधाई दी, इसके लिए मैं आपका आभारी हूं. यह हमारी पहली व्यक्तिगत बैठक है और हमें अपनी विशेष रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की उम्मीद है."

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत-रूस के मजबूत संबंध आने वाले समय में वैश्विक स्तर पर भी एक मिसाल पेश करेंगे. भारत और रूस के बीच ऐतिहासिक दोस्ती और सामरिक साझेदारी को देखते हुए यह मुलाकात दोनों देशों के रक्षा संबंधों को और सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

Share Now

\