भारत-पाकिस्तान ने एक दूसरे से साझा की जेल में बंद कैदियों की लिस्ट, नागरिकों और मछुआरों का है समावेश
पाकिस्तान ने देश की जेल में बंद 55 नागरिकों और 227 मछुआरों समेत 282 भारतीय कैदियों की एक सूची द्विपक्षीय समझौते के तहत बुधवार को भारतीय उच्चायोग को सौंपी. विदेश कार्यालय ने बताया कि यह सूची 21 मई, 2008 को पाकिस्तान और भारत के बीच हुए राजनयिक पहुंच समझौते के प्रावधानों के तहत सौंपी गई है.
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने देश की जेल में बंद 55 नागरिकों और 227 मछुआरों समेत 282 भारतीय कैदियों की एक सूची द्विपक्षीय समझौते के तहत बुधवार को भारतीय उच्चायोग को सौंपी. विदेश कार्यालय ने बताया कि यह सूची 21 मई, 2008 को पाकिस्तान (Pakistan) और भारत (India) के बीच हुए राजनयिक पहुंच समझौते के प्रावधानों के तहत सौंपी गई है. बता दें कि भारत-पाकिस्तान दोनों ही देशों को एक-दूसरे की जेलों में बंद कैदियों की सूचियों का आदान-प्रदान एक साल में दो बार, एक जनवरी और एक जुलाई को करना आवश्यक होता है.
एक बयान में कहा गया है, "यह कदम 21 मई 2008 को पाकिस्तान और भारत के बीच हुए राजनयिक पहुंच करार के अनुरूप है जिसके तहत दोनों देश साल में दो बार, एक जनवरी और एक जुलाई को एक-दूसरे को अपने-अपने देशों के कैदियों की सूची सौंपते हैं." पाकिस्तान ने अपने परमाणु संस्थानों की सूची भारतीय प्रतिनिधि को इस्लामाबाद में सौंपी जबकि भारत ने अपने संस्थानों की सूची नई दिल्ली में पाकिस्तानी प्रतिनिधि को सौंपी. यह भी पढ़े-पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने कश्मीर का उठाया मुद्दा, कहा- कश्मीरियों के लिए इंसाफ सुनिश्चित करने से भारत-पाकिस्तान के बीच संवाद के नए रास्ते खुलेंगे
ANI का ट्वीट-
परमाणु संस्थानों व संबंधित सुविधाओं पर हमले रोकने के लिए हुए करार के तहत दोनों देश एक-दूसरे को इन संस्थानों से जुड़ी सूची हर साल एक जनवरी को सौंपते हैं. यह करार दोनों देशों के बीच 31 दिसंबर 1988 में हुआ था.
ज्ञात हो कि पाकिस्तान ने बीते साल अप्रैल में सद्भावना के तहत 55 भारतीय मछुआरों और पांच अन्य नागरिकों को रिहा किया था. इन्हें कराची के मालिर जेल से रिहा किया गया था.
(एजेंसी इनपुट के साथ)