भारत-पाकिस्तान में अगर होगा युद्ध तो, कुछ ही घंटो में नक्शे से गायब हो जायेगा PAK- जानें दोनों देशों की सैन्य शक्ति
भारतीय सेना पाक को कर देगी बर्बाद

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखला उठा है. उसके नेताओं की अब जुबान फिसलने लगी है. कभी परमाणु हथियार की धमकी देते हैं. तो कभी कहते हैं कि जंग करेंगे. लेकिन पाक हमेशा भूल जाता है कि भारत से टकराने की हिमाकत उसने इससे पहले भी चार बार हमला किया था. जिसका परिणाम हर किसी ने देखा है. लेकिन एक बार फिर से पाकिस्तान युद्ध की बात कर रहा है तो उसे समझाना पड़ेगा की अगर उसने इस गलती को दोहराया तो इस बार उसकी खैर नहीं होगी. क्योंकि भारत से पंगा लेना उसे महंगा पड़ सकता है.

अगर पाकिस्तान जंग करती है तो आसमान हो या जमीन या फिर संमदर. हमारी सेना हर मोर्चे पर तैयार है. भारतीय सेना कहीं भी किसी भी वक्त दुश्मन को करारा मुंहतोड़ जबाव देने में सक्षम है. भारतीय सेना ने 1948, 1965, 1971, सियाचिन और फिर कारगिल में पाकिस्तान को जंग के मैदान में धूल चटाई थी. जरा आप भी जानिए भारतीय सेना की ताकत और तैयारी युद्ध को लेकर कैसी है.

भारत की ताकत

भारतीय सेना में सैनिकों की संख्या करीब 13 लाख है. भारत पाकिस्तान से कई गुना ताकतवर हैं. जबकि अमेरिका फिर रूस और चाइना आता हैं जबकि पाकिस्तान का 17 वां स्थान हैं. भारत के पास कुल विमान 2187 है. जिनमें लड़ाकू विमान 590 ,ट्रेनिंग के 251 और परिवहन वाले 708 विमान मौजूद हैं. इसके अलावा 720 हेलीकॉप्टर जिसमें 15 लड़ाकू विमान हेलीकॉप्टर शामिल हैं. भारतीय सेना के पास करीब छह हजार टैंक ( 6000) हैं जिसमें चार हजार ( 4000) आर्मड कैरियर और बीएमपी मशीन हैं. जबकि नई तोपों को मोदी सरकार के बनने के बाद शामिल करने की प्रक्रिया जारी है.

भारतीय वायुसेना विश्व की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है. भारतीय सेना के पास ब्रह्मोस, अग्नि, पृथ्वी, आकाश और नाग जैसी आधुनिक मिसाइलें हैं. भारत के पास नौ तरह की आपरेशनल मिसाइल है जिनमें 3000 से 5000 किमी मारक क्षमता वाली अग्नि मिसाइलें भी शामिल हैं. भारत के पास 4,426 टैंक हैं.

यह भी पढ़ें:- Surgical Strike 2: अमेरिका उतरा भारत के समर्थन में, कहा- पाकिस्तान आतंकवादी समूहों के खिलाफ करे ठोस कार्रवाई

पाकिस्तान की ताकत

पाकिस्तानी सेना उससे करीब आधी यानि साढ़े छह लाख है. वहीं पाकिस्तान के पास 1,281 विमान हैं. जिसमे 320 लड़ाकू, 410 जंगी, 296 परिवहन और 486 ट्रेनर विमान शामिल हैं. वहीं हेलीकॉप्टर मात्र 328 हैं. साल 2005 की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के पास बत्तीस सौ ( 3200) तोप हैं. पाकिस्तानी सेना भारतीय वायुसेना के सामने कहीं नहीं टिक पाती है. पाकिस्तान के पास गौरी, शाहीन, गजनवी, हत्फ और बाबर जैसी मिसाइलें हैं. पाकिस्तान के पास सिर्फ 2182 टैंक हैं.