Breaking: पाकिस्तान ने दागीं 8 मिसाइलें, भारत ने हवा में ही हमले को किया नाकाम
गुरुवार रात पाकिस्तान ने जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएसपुरा और अर्निया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागीं. इन सभी मिसाइलों को भारत के अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही सफलता से इंटरसेप्ट कर निष्क्रिय कर दिया.
गुरुवार रात पाकिस्तान ने जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएसपुरा और अर्निया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागीं. इन सभी मिसाइलों को भारत के अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही सफलता से इंटरसेप्ट कर निष्क्रिय कर दिया. रक्षा सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने नागरिक और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था, लेकिन भारतीय सेना की तत्परता से एक भी मिसाइल जमीन पर नहीं गिर सकी. हमले के बाद जम्मू और अमृतसर सहित कई इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया. यह निर्णय एयर डिफेंस ऑपरेशन को बिना रुकावट अंजाम देने के लिए लिया गया.
Breaking: जम्मू के बाद पाकिस्तान ने जैसलमेर पर किया अटैक, राजस्थान हाई अलर्ट पर; सेना पूरी तरह चौकस.
रक्षा अधिकारियों का कहना है कि ऐसे ब्लैकआउट से दुश्मन की निगरानी क्षमताएं कमजोर होती हैं और एयर डिफेंस इकाइयां बेहतर ढंग से काम कर पाती हैं.
पाकिस्तान के हमले का कड़ा जवाब
जम्मू से राजस्थान, अमृतसर तक बिजली बंद
जम्मू यूनिवर्सिटी के पास दो ड्रोन गिराए गए
पाकिस्तान की नापाक हरकत सिर्फ मिसाइलों तक सीमित नहीं रही. जम्मू यूनिवर्सिटी के पास दो ड्रोन को भी मार गिराया गया. इसके अलावा उधमपुर, अखनूर, जम्मू और पठानकोट में भी ड्रोन गतिविधियां देखी गईं, जिनका सामना भारतीय एयर डिफेंस यूनिट्स द्वारा किया जा रहा है.
एलओसी पर भारी गोलाबारी
पाकिस्तान की ओर से सीमा पर सीज़फायर का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी और ड्रोन हमले किए जा रहे हैं. खासकर सांबा सेक्टर में तोपों से गोले दागे गए हैं, जिससे हालात युद्ध जैसे बन गए हैं. भारतीय जवान पूरी मजबूती से जवाब दे रहे हैं, और सीमा की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
भारत-पाक सीमा के 100 किमी के दायरे में क्षेत्र सील
स्थिति को देखते हुए भारतीय सेना और BSF ने भारत-पाक सीमा के 100 किमी दायरे के भीतर आने वाले इलाकों को सील कर दिया है. सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे घर में रहें, अफवाहों से बचें और सुरक्षा बलों को सहयोग करें.