नई दिल्ली, 31 दिसंबर: भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 21,821 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इसी अवधि में और 299 मौतें दर्ज हुई हैं, जिनके साथ देश में संक्रमण का कुल आंकड़ा गुरुवार को 1,02,66,674 हो गया और मृत्यु आंकड़ा 1,48,738 हो गया. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने दी. आंकड़ों के अनुसार, अब तक, 98,60,280 लोग संक्रमण से रिकवर हुए हैं. वर्तमान में, 2,57,656 सक्रिय मामले हैं. रिकवरी की दर 96.04 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) ने कहा, कोविड -19 (COVID-19) के लिए अब तक कुल 17,20,49,274 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 11,27,244 नमूनों का बुधवार को परीक्षण किया गया.
महाराष्ट्र अब तक का सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है. वहीं सामने आए नए मामलों में 70 प्रतिशत से अधिक योगदान 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों- केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश का है.