India Evacuates Students From Iran: जंग के बीच ईरान से भारतीयों की वापसी जारी, 280 से ज़्यादा छात्र आज दिल्ली पहुंचेंगे

India Evacuates Students From Iran: पश्चिम एशिया में हालात भले ही तनावपूर्ण हो रहे हैं, लेकिन भारत सरकार अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के मिशन पर डटी हुई है. इसी सिलसिले में, आज ईरान के मशहद शहर से 280 से ज़्यादा भारतीय छात्रों को लेकर महान एयर (Mahan Air) की एक स्पेशल फ्लाइट दिल्ली के लिए उड़ान भर चुकी है.

यह फ्लाइट आज शाम करीब 4:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. इस फ्लाइट में जो छात्र वापस आ रहे हैं, उनमें 200 से ज़्यादा छात्र कश्मीर के रहने वाले हैं.

संकट के समय में सरकार का सहारा

यह वापसी उस समय हो रही है जब पूरे पश्चिम एशिया में संकट गहराता जा रहा है. ऐसे में, भारत सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि ईरान में फंसे भारतीय, खासकर छात्र, सुरक्षित अपने घर लौट आएं. यह कदम दिखाता है कि विदेश में अपने नागरिकों की सुरक्षा भारत के लिए कितनी अहमियत रखती है.

दिल्ली एयरपोर्ट पर इन छात्रों के स्वागत और आगे की स्वास्थ्य जांच जैसी प्रक्रियाओं के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. सरकार के इस कदम से ईरान में फंसे छात्रों और भारत में उनके परिवारों ने बड़ी राहत की सांस ली है.