भारत 8वीं बार चुना गया UN Security Council का अस्थाई सदस्य, 192 में से मिले 184 वोट

भारत 8 वीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) का अस्थाई सदस्य चुना गया है. भारत को 192 वैध वोटों में से 184 वोट हासिल हुए. वहीं आयरलैंड मेक्सिको और नार्वे को भी यह सदस्यता हासिल हुई है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस त्रिमूर्ति ने ट्वीट कर कहा कि सदस्य देशों ने भारत को भारी समर्थन देते हुए 2021-22 तक के लिए यूएनएससी का अस्थाई सदस्य चुना है. भारत को 192 में से 184 वोट मिले हैं. वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आपके अच्छे काम के लिए बधाई, भारत का स्थायी मिशन संयुक्त राष्ट्र और टीम MEA. भारत को एशिया-प्रशांत श्रेणी से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक गैर-स्थायी सदस्य के रूप में चुना गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत 8 वीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) का अस्थाई सदस्य चुना गया है. भारत को 192 वैध वोटों में से 184 वोट हासिल हुए. वहीं आयरलैंड मेक्सिको और नार्वे को भी यह सदस्यता हासिल हुई है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस त्रिमूर्ति ने ट्वीट कर कहा कि सदस्य देशों ने भारत को भारी समर्थन देते हुए 2021-22 तक के लिए यूएनएससी का अस्थाई सदस्य चुना है. भारत को 192 में से 184 वोट मिले हैं. वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आपके अच्छे काम के लिए बधाई, भारत का स्थायी मिशन संयुक्त राष्ट्र और टीम MEA. भारत को एशिया-प्रशांत श्रेणी से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक गैर-स्थायी सदस्य के रूप में चुना गया है.

भारत भारत गैर-स्थायी सदस्य के रूप में पहली बार 1950 में चुना गया था. वहीं आज आठवीं बार चुना गया. वहीं भारत के चुने जाने पर अमेरिका ने बधाई दी है. अमेरिका ने कहा है कि भारत के साथ इंटरनेशन शांति मुद्दों पर काम करने के लिए हम उत्साहित हैं. बता दें कि भारत 2021-22 कार्यकाल के लिए एशिया-प्रशांत श्रेणी से अस्थायी सीट के लिए उम्मीदवार था. भारत की जीत इसलिए तय मानी जा रही थी, क्योंकि वह समूह की इस इकलौती सीट के लिए एकमात्र उम्मीदवार है. चीन और पाकिस्तान समेत 55 सदस्यीय एशिया-प्रशांत समूह ने पिछले साल जून में सर्वसम्मति से भारत की उम्मीदवारी का समर्थन किया था.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद हर साल दो वर्ष के कार्यकाल के लिए कुल 10 में से पांच अस्थायी सदस्यों का चुनाव करती है. ये 10 अस्थायी सीटें क्षेत्रीय आधार पर वितरित की जाती हैं. पांच सीटें अफ्रीका और एशियाई देशों के लिए, एक पूर्वी यूरोपीय देशों, दो लातिन अमेरिका और कैरिबियाई देशों तथा दो पश्चिमी यूरोपीय तथा अन्य राज्यों के लिए वितरित की जाती हैं. परिषद में चुने जाने के लिए उम्मीदवार देशों को सदस्य देशों के दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता होती है.

Share Now

\