देश में 17 करोड़ से अधिक नागरिकों को लग चुकी कोरोना की कम से कम एक वैक्सीन

कोरोना महामारी को रोकने के लिए देश में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत, देश में अबतक 21 करोड़ से अधिक नागरिकों को कोरोना वैक्सीन(पहली और दूसरी खुराक मिलाकर) लगाई जा चुकी है. केंद्र सरकार ने अबतक 23 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराकें राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को मुफ्त में उपलब्ध कराई हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: pxhere)

कोरोना महामारी को रोकने के लिए देश में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत, देश में अबतक 21 करोड़ से अधिक नागरिकों को कोरोना वैक्सीन(पहली और दूसरी खुराक मिलाकर) लगाई जा चुकी है. केंद्र सरकार ने अबतक 23 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराकें राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को मुफ्त में उपलब्ध कराई हैं. इसके अलावा अकेले जून में ही केंद्र सरकार 12 करोड़ वैक्सीन और उपलब्ध कराने जा रही है. केंद्र और राज्य की सरकारों की मुस्तैदी के चलते देश में टीकाकरण अभियान काफी तेजी से चल रहा है. बताना चाहेंगे कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत से लेकर अब तक देशभर में 17 करोड़, 12 लाख, 166 से अधिक नागरिकों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है.

उत्तर भारत में तेजी से हो रहा वैक्सीनेशन:

उत्तर भारत की बात करें तो उत्तर प्रदेश में 6.47% नागरिकों को, मध्य प्रदेश में 11.16% नागरिकों को, राजस्थान में 17.62% नागरिकों को, बिहार में 6.96% नागरिकों को, हरियाणा में 16.69% नागरिकों को, पंजाब में 14.13% नागरिकों को और दिल्ली में 20.50% नागरिकों को कम से कम वैक्सीन की एक डोज लगाई जा चुकी है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस संक्रमण को गंभीर होने से रोकने में मददगार दवा की पहचान की

दक्षिण भारत के आंकड़ें:

दक्षिण भारत की बात करें तो तेलंगाना में 12.76% नागरिकों को, आंध्र प्रदेश में 13.96% नागरिकों को, तमिलनाडु में 9.26% नागरिकों को, केरल में 20.71% नागरिकों को, ओडिशा में 14% नागरिकों को, कर्नाटक में 16.40% नागरिकों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगाई जा चुकी है.

पूर्वोत्तर में भी तेजी से हो रहा वैक्सीनशन:

पूर्वोत्तर भारत में त्रिपुरा में 27.23% नागरिकों को, सिक्किम में 26.64% नागरिकों को, मिजोरम में 21.83% नागरिकों को, अरुणाचल प्रदेश में 16.75% नागरिकों को, असम में 9.47% नागरिकों को, मणिपुर में 12.30% नागरिकों को और त्रिपुरा में 27.23% नागरिकों को कम से कम वैक्सीन की एक डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा लद्दाख में 41.30% नागरिकों को वैक्सीन का कम से कम एक टीका लगाया जा चुका है. इसके अलावा महाराष्ट्र में भी 14.53% नागरिकों को टीका लगाया जा चुका है.

यह भी पढ़ें- ये है न्यू इंडिया! पीएम मोदी की ताकत का दिखा असर, WHO ने बदल डाला कोरोना वेरियंट के नाम रखने का पूरा तरीका

1 करोड़ से अधिक नागरिकों को वैक्सीन लगाने के मामले में ये 7 राज्य अव्वल:

वैक्सीन की खुराकों को लगाने के मामले में महाराष्ट्र (2,25,75,481), उत्तर प्रदेश (1,83,32,316), गुजरात (1,71,03,787), राजस्थान (1,70,13,350), पश्चिम बंगाल (1,47,14,531), कर्नाटक (1,36,77,578) और मध्य प्रदेश (1,11,67,304) अव्वल हैं. ये सभी राज्य 1 करोड़ से अधिक नागरिकों को वैक्सीनेट कर चुके हैं.

Share Now

\